नेशनल सीके नायडू स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता में भानू ने पांच विकेट झटके
नेशनल सीके नायडू स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता में भानू ने पांच विकेट झटके संवाददाता, भागलपुरइंदौर में चल रहे नेशनल सीके नायडू स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता में बिहार टीम से खेल रहे भागलपुर के क्रिकेटर भानू कुमार ने दो मैच में पांच विकेट झटके हैं. बिहार टीम ने दो मैच जीत कर सीके नायडू के क्वार्टर फाइनल में […]
नेशनल सीके नायडू स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता में भानू ने पांच विकेट झटके संवाददाता, भागलपुरइंदौर में चल रहे नेशनल सीके नायडू स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता में बिहार टीम से खेल रहे भागलपुर के क्रिकेटर भानू कुमार ने दो मैच में पांच विकेट झटके हैं. बिहार टीम ने दो मैच जीत कर सीके नायडू के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है. इंदौर से दूरभाष पर भानू ने बताया कि बिहार टीम ने पहले मुकाबले में केंद्रीय विद्यालय को पराजित किया था, इसमें भानू ने दो विकेट चटकाये. शनिवार को बिहार टीम का मुकाबला उत्तराखंड स्कूली क्रिकेट टीम से हुआ, इसमें 20 ओवर में उतराखंड टीम ने 10 विकेट खोकर 127 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में बिहार टीम ने 19.3 ओवर में सात विकेट खोकर जीत के लिए आवश्यक रन जुटा लिये. बिहार टीम की ओर से गेंदबाजी में भानू ने तीन विकट चटकाये. क्वार्टर फाइनल में बिहार टीम का मुकाबला दिल्ली की टीम से होगा.