डोमनबाबा स्थान में मारपीट करने के आरोप में एक धराया
डोमनबाबा स्थान में मारपीट करने के आरोप में एक धरायासंवाददाता,भागलपुर नाथनगर पुलिस ने शुक्रवार की रात शाहपुर मौजा के डोमन बाबा स्थान में रन्नूचक के किसानों केे साथ मारपीट करने के आरोप में कसमाबाद के शिवशंकर मंडल को गिरफ्तार किया है. शिवशंकर मंडल ने पुलिस को पूछताछ में इस कांड में शामिल चार लोगों का […]
डोमनबाबा स्थान में मारपीट करने के आरोप में एक धरायासंवाददाता,भागलपुर नाथनगर पुलिस ने शुक्रवार की रात शाहपुर मौजा के डोमन बाबा स्थान में रन्नूचक के किसानों केे साथ मारपीट करने के आरोप में कसमाबाद के शिवशंकर मंडल को गिरफ्तार किया है. शिवशंकर मंडल ने पुलिस को पूछताछ में इस कांड में शामिल चार लोगों का नाम बताया है. केस के आइओ ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया है कि मारपीट की घटना में गंगापुर के करका मंडल, अठगामा के करका मंडल व गंगापुर के संथालिया मंडल के अलावा एक अन्य व्यक्ति शामिल था. पुलिस ने शनिवार को शिव शंकर मंडल को न्यायिक हिरासत से जेल भेज दिया है. हाजत में बंद शिवशंकर मंडल ने बताया कि वह इस कांड में शामिल नहीं था. पुलिस ने बेकसूर गिरफ्तार कर लिया है.