चेहल्लुम पर निकला अलम जुलूस
चेहल्लुम पर निकला अलम जुलूसभागलपुर. चेहल्लुम की आठवीं तारीख शनिवार को शिया समुदाय के लोगों ने असानंदपुर मोहल्ले में अलम का जुलूस निकाला. इस दौरान जगह-जगह मजलिस का आयोजन किया गया. मौलाना सैयद इम्तियाज हुसैन जाफरी, सैयद असगर रजा आदि ने मजलिस पढ़ी. सैयद मुनतेजीर हुसैन विक्टर, सैयद अली, असगर रजा, सैयद नासिर हुसैन आदि […]
चेहल्लुम पर निकला अलम जुलूसभागलपुर. चेहल्लुम की आठवीं तारीख शनिवार को शिया समुदाय के लोगों ने असानंदपुर मोहल्ले में अलम का जुलूस निकाला. इस दौरान जगह-जगह मजलिस का आयोजन किया गया. मौलाना सैयद इम्तियाज हुसैन जाफरी, सैयद असगर रजा आदि ने मजलिस पढ़ी. सैयद मुनतेजीर हुसैन विक्टर, सैयद अली, असगर रजा, सैयद नासिर हुसैन आदि ने नौहा खानी पढ़ी. मरसिया सैयद मिरजा मुबारक हुसैन आदि ने पढ़ी.