भैना और चंपा पुल का खुला टेक्निकल बिड

भैना और चंपा पुल का खुला टेक्निकल बिडसंवाददाता, भागलपुरभैना और चंपा पुल निर्माण कार्य योजना का टेक्निकल बिड खुला, जिसमें चंपा पुल के लिए कटिहार की कंपनी नारायण दास कंस्ट्रक्शन कंपनी सहित पटना की दो कंपनी दयाल कंस्ट्रक्शन व संजय कंस्ट्रक्शन ने टेंडर डाला है. वहीं भैना पुल के लिए कटिहार की नारायण दास कंस्ट्रक्शन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 12:04 AM

भैना और चंपा पुल का खुला टेक्निकल बिडसंवाददाता, भागलपुरभैना और चंपा पुल निर्माण कार्य योजना का टेक्निकल बिड खुला, जिसमें चंपा पुल के लिए कटिहार की कंपनी नारायण दास कंस्ट्रक्शन कंपनी सहित पटना की दो कंपनी दयाल कंस्ट्रक्शन व संजय कंस्ट्रक्शन ने टेंडर डाला है. वहीं भैना पुल के लिए कटिहार की नारायण दास कंस्ट्रक्शन कंपनी व पटना की दयाल कंस्ट्रक्शन ने टेंडर डाला है. कटिहार की नारायण दास कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से अपलोड कागजात अधूरा रहने के कारण टेंडर से बाहर हो गया है. इस कारण चंपा पुल के लिए दो कंपनी दयाल व संजय कंस्ट्रक्शन, तो भैना पुल के लिए एकल टेंडर दयाल कंस्ट्रक्शन रह गया है. नेशनल हाइवे के अधिकारी ने बताया कि स्वीकृति के लिए टेक्निकल बिड का फाइल हेडक्वार्टर भेजा जा रहा है. स्वीकृति मिलने के बाद फाइनांसियल बिड खोलने की कार्रवाई होगी. इसमें जिसके नाम का टेंडर खुलेगा, उन्हें भैना और चंपा पुल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी. बाइपास : बिजली खंभा हटाने के लिए सरकारी और फ्रेंचाइजी कंपनी को भेजा नोटिस बाइपास के अलाइनमेंट से बिजली खंभा हटाने की कार्रवाई होगी. इसको लेकर राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भागलपुर के अधिकारी ने सरकारी और फ्रेंचाइजी कंपनी को नोटिस भेज कर बिजली खंभा को हटा कर दूसरे जगह शिफ्ट करने को कहा गया है. प्रस्तावित फोर लेन के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर भू-राजस्व पदाधिकारी को चिट्ठी लिखा गया है. फोरलेन की जमीन अधिग्रहण को लेकर पहले ही मंत्रालय से पहले चरण में 300 करोड़ रुपये की बजट को मंजूरी मिल गयी है. जमीन अधिग्रहण पर एक हजार से ज्यादा की राशि खर्च की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version