डेंगू के सात नये मामले
डेंगू के सात नये मामलेसंवाददाता,भागलपुरजवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रविवार को डेंगू पीड़ित सात मरीज भरती हुए. भरती होने वाले मरीजों में मो शादाब मुंगेर, गोलू यादव पीरपैंती, आनंद कुमार भागलपुर, आरिफ हुसैन इशाकचक, शहादत अंसारी संग्रामपुर पाकुड़, आदर्श मिश्रा बांका, जातुन बीबी पाकुड़ आदि प्रमुख हैं. पाकुड़ संग्रामपुर गांव के दो दर्जन से […]
डेंगू के सात नये मामलेसंवाददाता,भागलपुरजवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रविवार को डेंगू पीड़ित सात मरीज भरती हुए. भरती होने वाले मरीजों में मो शादाब मुंगेर, गोलू यादव पीरपैंती, आनंद कुमार भागलपुर, आरिफ हुसैन इशाकचक, शहादत अंसारी संग्रामपुर पाकुड़, आदर्श मिश्रा बांका, जातुन बीबी पाकुड़ आदि प्रमुख हैं. पाकुड़ संग्रामपुर गांव के दो दर्जन से अधिक मरीज डेंगू के शिकार हो चुके हैं. वार्ड में डेंगू के 20 मरीजों का इलाज चल रहा है. अबतक डेंगू वार्ड में भरती मरीजों की संख्या 457 हो गयी है. सांसद अश्वनी चौबे के परिजन सौरभ कुमार का डेंगू वार्ड के सिक रूम में इलाज चल रहा है, जिसका प्लेटलेट्स करीब 50 हजार बताया गया है.