गैस सब्सिडी लेना है तो जमा करना होगा आधार कार्ड नंबर
गैस सब्सिडी लेना है तो जमा करना होगा आधार कार्ड नंबर संवाददाताभागलपुर : भारतीय पेट्रोलियम की ओर से जारी दिशा निर्देश के तहत एलपीजी गैस सिलिंडर पर अब ग्राहकों को सब्सिडी तभी मिलेगी, जब वे अपना आधार कार्ड नंबर जमा करायेंगे. भागलपुर के सभी आठों गैस एजेंसी संचालक ने अपने-अपने ग्राहकों को इस बात की […]
गैस सब्सिडी लेना है तो जमा करना होगा आधार कार्ड नंबर संवाददाताभागलपुर : भारतीय पेट्रोलियम की ओर से जारी दिशा निर्देश के तहत एलपीजी गैस सिलिंडर पर अब ग्राहकों को सब्सिडी तभी मिलेगी, जब वे अपना आधार कार्ड नंबर जमा करायेंगे. भागलपुर के सभी आठों गैस एजेंसी संचालक ने अपने-अपने ग्राहकों को इस बात की सूचना जारी कर दी है. इतना ही नहीं एजेंसी संचालकों ने कार्यालय में सूचना पट्ट पर इसकी सूचना चिपका दी है. गैस एजेंसी संचालक पुष्पेंद्र सिंह, शंकर झा, सुभाष चंद्रा आदि ने बताया कि ग्राहकों को बताया जा रहा है कि हर हाल में जितनी जल्द हो अपनी-अपनी गैस एजेंसी और जिस बैंक में सब्सिडी लेते हैं, दोनों जगहों पर अपना आधार कार्ड का नंबर लिंक करवा लें. संचालकों का यह भी कहना है कि यह काम हर हाल में मार्च 2016 तक हो जाना है. इस अवधि तक जिन लोगों का आधार कार्ड नंबर लिंक नहीं होगा, उसे सब्सिडी नहीं मिल पायेगी. बता दें कि भागलपुर में आठ एलपीजी गैस एजेंसी हैं, जिनमें मातुश्री श्री इंटरप्राइजेज, साईं बाबा गैस एजेंसी, मां तारा गैस एजेंसी, एनके कुकिंग गैस एजेंसी, बीपी ट्रेडिंग, केसी इंडेन सेवा, मधु गैस एजेंसी व शंकर गैस एजेंसी शामिल हैं. मालूम हो कि भागलपुर में करीब एक लाख 17 हजार एलपीजी गैस उपभोक्ता हैं. अब नये कनेक्शन के लिए भी आधार कार्ड नंबर जरूरी मां तारा गैस एजेंसी संचालक पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि पेट्रोलियम कंपनी के नये निर्देशानुसार अब जो भी एलपीजी सिलिंडर का नया कनेक्शन लेना चाहते हैं, उनको आधार कार्ड नंबर जमा करना जरूरी कर दिया गया है. बता दें कि जिन लोगों का अबतक किसी कारण से आधार कार्ड नहीं बना है, वे अपना आधार कार्ड घंटा घर स्थित कार्यालय में बनवा सकते हैं.