फोटो कैप्सन : सुरेंद्र-9 या 10
फोटो कैप्सन : सुरेंद्र-9 या 10नाले के पानी में खड़े होकर पेयजल लेने की है यहां मजबूरीयह तसवीर बड़ी पोस्टऑफिस की बगल वाली गली की है. मुहल्ले के लोग इसी नल से पानी लेते हैं. इसकी देखरेख की जिम्मेवारी नगर निगम की है. वर्षों से यह नल बिना टोटी के है और पानी यूं ही […]
फोटो कैप्सन : सुरेंद्र-9 या 10नाले के पानी में खड़े होकर पेयजल लेने की है यहां मजबूरीयह तसवीर बड़ी पोस्टऑफिस की बगल वाली गली की है. मुहल्ले के लोग इसी नल से पानी लेते हैं. इसकी देखरेख की जिम्मेवारी नगर निगम की है. वर्षों से यह नल बिना टोटी के है और पानी यूं ही बरबाद होता रहता है. दूसरी बात यह कि नाले की सफाई नहीं होने से पानी की निकासी नहीं हो पाती है और नल के चारों तरफ नाले का पानी जमा रहता है.