उद्घाटन मैच में पुरानी सराय ने सचिदानंद को हराया

उद्घाटन मैच में पुरानी सराय ने सचिदानंद को हराया – सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में जिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता शुरू – ममलखा व पन्नूचक फुटबॉल क्लब के बीच मुकाबला आज फोटो सुरेंद्र: संवाददाता, भागलपुरजिला फुटबॉल संघ के बैनर तले सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम रविवार से जिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता आरंभ हो गयी. उद्घाटन मैच में पुरानी सराय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 8:59 PM

उद्घाटन मैच में पुरानी सराय ने सचिदानंद को हराया – सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में जिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता शुरू – ममलखा व पन्नूचक फुटबॉल क्लब के बीच मुकाबला आज फोटो सुरेंद्र: संवाददाता, भागलपुरजिला फुटबॉल संघ के बैनर तले सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम रविवार से जिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता आरंभ हो गयी. उद्घाटन मैच में पुरानी सराय नाथनगर ने सचिदानंद गोपालपुर को एकतरफा मुकाबले में तीन गोल से पराजित कर दिया. हालांकि मैच में वापसी करने के लिए सचिदानंद टीम ने तेज खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी. पहले हाफ व दूसरे हाफ में पुरानी सराय टीम की ओर से आशीष कुमार, छवीनाथ व विष्णु कुमार ने एक -एक गोल दागा. मैच में निर्णायक की भूमिका उपेंद्र कुमार, सूरज कुमार, सुमन कुमार व मो अच्छु ने निभायी. इससे पहले मैच का उद्घाटन पूर्व फुटबॉलर ब्रह्मदेव सिंह, संगठन सचिव विरेन कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर मुनीलाल मंडल, सादिक हसन, फारूक आजम, अनुप घोष, संजीव राय, फैसल आदि उपस्थित थे. सोमवार को ममलखा व पन्नूचक फुटबॉल क्लब के बीच मुकाबला होगा.

Next Article

Exit mobile version