पल्स पोलियो अभियान में जोड़………………

पल्स पोलियो अभियान में जोड़………………सदर अस्पताल में 28 नवजात को पिलाया गया पोलियो ड्रॉप्सजिले में पल्स पोलियो अभियान 22 से 26 नवंबर तक चलेगा. सदर अस्पताल में अभियान की शुरुआत एसीएमओ डॉ रामचंद्र प्रसाद ने 28 नवजात को पोलियो ड्रॉप पिलाकर की. जिले में छह लाख से अधिक बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 8:59 PM

पल्स पोलियो अभियान में जोड़………………सदर अस्पताल में 28 नवजात को पिलाया गया पोलियो ड्रॉप्सजिले में पल्स पोलियो अभियान 22 से 26 नवंबर तक चलेगा. सदर अस्पताल में अभियान की शुरुआत एसीएमओ डॉ रामचंद्र प्रसाद ने 28 नवजात को पोलियो ड्रॉप पिलाकर की. जिले में छह लाख से अधिक बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने के लिए 1485 ट्रांजिट टीम बनायी गयी है, जो डोर-टू-डोर के अलावा प्रत्येक चौक-चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों पर जायेगी. इसके लिए 314 मोबाइल टीम भी गठित किया गया है. सभी दलों पर निगरानी के लिए 608 पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं. सफाली युवा क्लब के प्रो फारूक अली ने बताया कि सोमवार को दूसरे दिन चंपानगर जामा मस्जिद के पास सफाली युवा क्लब की ओर से समारोहपूर्वक 0-5 साल के बच्चाें को पोलियो ड्रॉप पिलाया जायेगा. मौके पर एसीएमओ डॉ रामचंद्र प्रसाद, डीआईओ डॉ मनोज चौधरी, प्रो फारूक अली, डीपीएम फैजान अशरफी, डॉ संजय कुमार, डॉ निधि, अमित कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version