नाला हुआ बंद, घर में घुसा पानी
नाला हुआ बंद, घर में घुसा पानी-नाथनगर क्षेत्र का चंपा नाला बंद हुआ तो जलभराव से आजिज लोगों ने गांव की तरफ आ रहे पानी के बहाव को रोक दियाफोटो : विद्यासागरसंवाददाता, भागलपुरनाथनगर क्षेत्र के दो टोले में रहने वाले लोगों के समक्ष जलनिकासी ने मुसीबत खड़ी कर दी है. सर्दी दस्तक दे दी है […]
नाला हुआ बंद, घर में घुसा पानी-नाथनगर क्षेत्र का चंपा नाला बंद हुआ तो जलभराव से आजिज लोगों ने गांव की तरफ आ रहे पानी के बहाव को रोक दियाफोटो : विद्यासागरसंवाददाता, भागलपुरनाथनगर क्षेत्र के दो टोले में रहने वाले लोगों के समक्ष जलनिकासी ने मुसीबत खड़ी कर दी है. सर्दी दस्तक दे दी है बावजूद एक परिवार गंदे पानी से होकर अपने घर आ-जा रहा है. करीब आधा दर्जन लोगों के घर तक पानी पहुंच चुका है. अगर यहीं स्थिति रही ताे इनके घर में शहर का गंदा पानी घुसेगा. नाथनगर क्षेत्र के आधा दर्जन मुहल्लों में रहने वाले लोगों के घर का पानी चंपा नाला में जाता है. यह नाला नाथनगर के चंपा नाला में गिरने से पहले ही रूक जाता है. क्योंकि नाला आगे सफाई न हाेने से बंद है. नाले के पानी की निकासी नहीं होने से यह गंदा पानी कई सालों से रेलवे ट्रैक से दक्षिण दिशा स्थित राघोपुर टीकर होते हुए एक पोखरे में गिरता है. सावन-भादो में बरसात के कारण पोखरा भर जाता है, तो पोखरे के आसपास के करीब दो दर्जन से अधिक लोगों के घर पानी से घिर जाते हैं. आज की तारीख में भी यहां के रहने वाले महेंद्र यादव, केशव यादव, देवा यादव, टुनटुन यादव समेत 15-20 लोगों का करीब 10 बीघा जमीन पानी में डूबा है. यहीं रहने वाले चौधरी यादव का घर भी जलजमाव के पानी से चारों तरफ से घिर गया है. श्री यादव बताते हैं कि आज की तारीख में भी उनकी पत्नी, दो बेटी व दो बेटाें को पानी में घुसकर अपने घर आना-जाना पड़ता है. पानी सूखने में अभी भी एक महीने से ज्यादा का वक्त लगेगा. आधा दर्जन लोगों के घर तक पहुंचा जलजमाव का पानीराघोपुर में रहने वाले लोगों का खेत-घर पानी में डूबा, तो यहां के लोगों ने करीब एक सप्ताह पहले रेलवे ट्रैक के पास, ट्रैक के दूसरी तरफ से आ रहे पानी को ब्लाॅक कर दिया. पानी ब्लाॅक हुआ तो यह पानी उल्टा बहने लगा और रेलवे ट्रैक के उत्तर दिशा (कुंडी टोला) में रहने वाले जितेेेेंद्र रजक, रानी देवी, उमेश, राजीव रजक आदि के घर तक पानी पहुंच गया. अगर यहीं रफ्तार रहा, तो जलजमाव का पानी इनके घर में घुसेगा.