घर में घुस चाकू से किया हमला

घर में घुस चाकू से किया हमला – हमलावर जबरन पीड़ित व्यक्ति की पत्नी से करना चाहता है शादी संवाददाता, भागलपुर तिलकामांझी थाना क्षेत्र व्रिकमशिला कॉलोनी के छोटू हरि के घर में घुस कर अपराधी ने चाकू से हमला कर दिया. हमला में छोटू हरि के सिर में गहरा जख्म हो गया है. उपचार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 11:07 PM

घर में घुस चाकू से किया हमला – हमलावर जबरन पीड़ित व्यक्ति की पत्नी से करना चाहता है शादी संवाददाता, भागलपुर तिलकामांझी थाना क्षेत्र व्रिकमशिला कॉलोनी के छोटू हरि के घर में घुस कर अपराधी ने चाकू से हमला कर दिया. हमला में छोटू हरि के सिर में गहरा जख्म हो गया है. उपचार के लिए मायागंज अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना रविवार दिन के 11 बजे की है. इस बाबत पीड़ित व्यक्ति ने थाना में कुंदन हरि के नाम प्राथमिकी दर्ज करायी है. छोटू हरि ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन वह घर में था. अचानक आरोपित घर में घुसा और गाली -गलौज करने लगा. विरोध करने पर कमर से चाकू निकाल कर सिर पर हमला कर दिया. जबरन पत्नी से शादी करने का धमकी दी. इससे परिवार के लोग डरे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version