सन्नी हत्याकांड का खुलासा चौबीस घंटे में!

सन्नी हत्याकांड का खुलासा चौबीस घंटे में!तीन संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ापटना. राजीव नगर पुलिस भागलपुर के एसडीओ कुमार अनुज के निजी चालक सन्नी की हत्या मामले का खुलासा 24 घंटे के अंदर कर सकती है. पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. हत्या को अंजाम देनेवाले चेहरों की पहचान हो चुकी है. तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 11:07 PM

सन्नी हत्याकांड का खुलासा चौबीस घंटे में!तीन संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ापटना. राजीव नगर पुलिस भागलपुर के एसडीओ कुमार अनुज के निजी चालक सन्नी की हत्या मामले का खुलासा 24 घंटे के अंदर कर सकती है. पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. हत्या को अंजाम देनेवाले चेहरों की पहचान हो चुकी है. तीन संदिग्धों को पुलिस ने उठा भी लिया है. पुलिस सूत्रों की मानें ताे बहुत जल्द हत्याकांड का रहस्य उजागर हो जायेगा.तीन नवंबर को हुई थी हत्याभागलपुर में तैनात एसडीओ कुमार अनुज के पटना आवास पर उनके निजी चालक की तीन नवंबर की रात हत्या कर दी गयी थी. मजिस्ट्रेट कॉलोनी के रोड नंबर दो में हुई इस घटना को सुसाइड का रूप दे दिया गया था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हुआ था. इसके बाद से ही पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार कुछ बाहरी अपराधियों ने सन्नी की गला दबाकर हत्या की है. पुलिस ने उन्हें चिह्नित भी कर लिया है. तीन लोगों को उठाया गया है, उनसे पूछताछ चल रही है. चौबीस घंटे के अंदर पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है. फिलहाल पुलिस पदाधिकारी अभी कुछ बाेलने से इनकार कर रहे हैं. यहां बता दें कि इस हत्याकांड में एसडीओ कुमार अनुज, उनकी पत्नी विद्या सिन्हा और उनके कंपाउंडर अमरेश कुमार नामजद हत्यारोपित हैं.

Next Article

Exit mobile version