फुटपाथियों को है स्थायी दुकान का इंतजार

फुटपाथियों को है स्थायी दुकान का इंतजार-उल्टापुल के नीचे 13 वर्ष पहले थी स्थायी दुकान फोटो नंबर: आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुरउल्टा पुल के नीचे 13 वर्षों से अस्थायी रूप से दुकान बना कर 100 से अधिक लोग रोजगार करने को विवश हैं. उन्हें बस स्थायी दुकान मिलने का इंतजार है. इतना ही नहीं उन्हें अब भी उम्मीद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 11:24 PM

फुटपाथियों को है स्थायी दुकान का इंतजार-उल्टापुल के नीचे 13 वर्ष पहले थी स्थायी दुकान फोटो नंबर: आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुरउल्टा पुल के नीचे 13 वर्षों से अस्थायी रूप से दुकान बना कर 100 से अधिक लोग रोजगार करने को विवश हैं. उन्हें बस स्थायी दुकान मिलने का इंतजार है. इतना ही नहीं उन्हें अब भी उम्मीद है कि सरकार की ओर से उनकी दुकानों को वैद्यता मिल जायेगी. उल्टापुल फुटपाथ दुकानदार कल्याण समिति के सचिव मो रजी हसन बताते हैं कि यहां उनके अंतर्गत 111 दुकानें चप्पल, रेडिमेड, खिलौने आदि की दुकानें पुल के अंदर चल रही हैं. उन्होंने बताया कि दुकान का नक्शा बन चुका है. बस केवल उन्हें वैद्यता मिलनी है. रांची व धनबाद में भी पुल के नीचे दुकानों को वैद्यता मिली है. इस आधार पर हाई कोर्ट में अपील की थी. 2002 में गांधी कटरा को हटाया गया था. इस दौरान उनलोगों की भी दुकानें हटायी गयी. तत्कालीन कमिश्नर हेमचंद सिरोही ने उस समय स्थायी दुकानें देने का आश्वासन दिया था. उन्होंने ही घंटाघर समेत अन्य स्थानों पर फुटपाथियों को दुकान में बसाने का निर्देश दिया था. ऐसे में काफी उम्मीद है कि उनकी दुकानों को वैद्यता मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version