भागलपुर : सिवान के बाहुबली पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को आज भागलपुर जेल से सिवान जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. इससे पहले बिहार चुनाव के दौरान आयोग के निर्देश पर सितंबर में प्रशासन ने पूर्व सांसद को सिवान जेल से भागलपुर जेल भेज दिया था.
चुनाव आयोग के निर्देश पर उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच सिवान मंडल कारा से निकालकर भागलपुर जेल में शिफ्ट किया गया था. उल्लेखनीय है कि शहाबुद्दीन गत बारह सालों से उम्रकैद की सजा काट रहे हैं. उनपर कई अन्य मामले भी दर्ज हैं. सिवान के चर्चित प्रतापपुर गोली कांड और तेजाब कांड, जिसमें दो भाइयों की तेजाब में गलाकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में तीसरे सहोदर भाई और हत्याकांड के चश्मदीद गवाह राजीव रौशन की भी गत 14 जून 2014 की रात सीवान में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.