20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता होने से एक दिन पूर्व पीओ ने दी थी पार्टी

भागलपुर: लापता एसबीआइ भागलपुर के सहायक बैंक प्रबंधक प्रवीण कुमार जेनिथ प्रकरण में परिजनों को अहम जानकारी हाथ लगी है. पिता बैंककर्मी रामविलास जेनिथ ने सोमवार को कोतवाली पुलिस को पत्र लिख कर कहा है कि लापता होने से एक दिन पूर्व यानी 16 सितंबर को प्रवीण ने अपने आवास पर दोस्तों को पार्टी दी […]

भागलपुर: लापता एसबीआइ भागलपुर के सहायक बैंक प्रबंधक प्रवीण कुमार जेनिथ प्रकरण में परिजनों को अहम जानकारी हाथ लगी है. पिता बैंककर्मी रामविलास जेनिथ ने सोमवार को कोतवाली पुलिस को पत्र लिख कर कहा है कि लापता होने से एक दिन पूर्व यानी 16 सितंबर को प्रवीण ने अपने आवास पर दोस्तों को पार्टी दी थी. इसके बाद 17 सितंबर से प्रवीण लापता है.

पिता ने कहा कि जो व्यक्ति डिप्रेशन में हो, वह एक दिन पूर्व क्या दोस्तों को पार्टी दे सकता है. रामविलास ने कहा कि प्रवीण की पार्टी में कौन-कौन बैंककर्मी दोस्त शामिल हुए, पुलिस इसकी जांच करें. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति सुसाइडल नोट लिख कर अपनी इहलीला समाप्त करने की बात कर रहा हो, वह भला एक दिन पूर्व पार्टी देकर सेलिब्रेट करेगा.

इस पार्टी के आयोजन में रिश्तेदार विकास कुमार (मिरजानहाट) का भी योगदान था. रामविलास का कहना है कि प्रवीण के गायब होने और पार्टी में गहरा संबंध है. विकास से पुलिस पूछताछ करे तो मामले का खुलासा हो सकता है. लापता होने के बाद प्रवीण के घर से पुलिस ने आठ पन्नों का सुसाइडल नोट भी बरामद किया था. उधर, पुलिस प्रवीण के कॉल डिटेल्स को खंगालने में जुट हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें