profilePicture

जामा मसजिद परिसर में दर्जनों बच्चों ने ली पोलियो खुराक

जामा मसजिद परिसर में दर्जनों बच्चों ने ली पोलियो खुराकसंवाददाता,भागलपुर पोलियो उन्मूलन, पल्स पोलियो अभियान के दूसरे दिन सोमवार को चंपानगर जामा मसजिद परिसर में सफाली युवा क्लब की ओर से समारोहपूर्वक दर्जनों बच्चे को पोलियो की खुराक दी गयी. मौके पर क्लब के अध्यक्ष डॉ फारूक अली के अलावा महमूद रजा, हजहार हसन, मनोज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 9:10 PM

जामा मसजिद परिसर में दर्जनों बच्चों ने ली पोलियो खुराकसंवाददाता,भागलपुर पोलियो उन्मूलन, पल्स पोलियो अभियान के दूसरे दिन सोमवार को चंपानगर जामा मसजिद परिसर में सफाली युवा क्लब की ओर से समारोहपूर्वक दर्जनों बच्चे को पोलियो की खुराक दी गयी. मौके पर क्लब के अध्यक्ष डॉ फारूक अली के अलावा महमूद रजा, हजहार हसन, मनोज तिवारी, अमानुल्ला व रहतराम के अलावा टीका कर्मी रेणू देवी व कल्पाना कुमारी समेत सैकड़ों की संख्या में नागरिक मौजूद थे. डॉ फारूक अली ने बताया कि पल्स पोलियाे अभियान के तीसरे दिन मंगलवार को रहमत बाग नाथनगर और जगदीशपुर प्रखंड के समीपवर्ती गांवों में सफाली युवा क्लब के द्वारा बच्चों को पोलियाे ड्रॉप्स पिलाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version