पर्यावरण संरक्षण से बड़ा कोई धर्म नहीं

पर्यावरण संरक्षण से बड़ा कोई धर्म नहींफोटो : मनोजसंवाददाता, भागलपुरपर्यावरणीय प्रतियोगिताओं का आयोजन एक धार्मिक कार्य है. पर्यावरण संरक्षण से बड़ा कोई धर्म नहीं है. यह बातें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक प्रभात कुमार गुप्ता ने संत पाल स्कूल में ग्लोबल इंवायरमेंटल ऑरगेनाइजेशन (जीयो) की ओर से आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता के उद‍्घाटन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 9:26 PM

पर्यावरण संरक्षण से बड़ा कोई धर्म नहींफोटो : मनोजसंवाददाता, भागलपुरपर्यावरणीय प्रतियोगिताओं का आयोजन एक धार्मिक कार्य है. पर्यावरण संरक्षण से बड़ा कोई धर्म नहीं है. यह बातें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक प्रभात कुमार गुप्ता ने संत पाल स्कूल में ग्लोबल इंवायरमेंटल ऑरगेनाइजेशन (जीयो) की ओर से आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता के उद‍्घाटन के मौके पर सोमवार को कही. प्रतियोगिता में निबंध लेखन, पेटिंग व भाषण प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में शहरी क्षेत्र के संत जोसेफ, संत टरेसा, डीएवी, होली फैमिली, संत पॉल, डिवाइन हैप्पी, हैप्पी वैली, आनंदराम ढाढनियां, नवयुग व आरएचएमटीबी हाइस्कूल बरारी के बच्चों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि ने आम नागरिकों काे आह‍्वान करते हुए कहा कि हम छोटे-छोटे प्रयास से पर्यावरण को संरक्षण प्रदान कर सकते हैं, इसमें जीयो का प्रयास सराहनीय है. जीयो अघ्यक्ष डॉ केडी प्रभात ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण दुरूह अवश्य है, परंतु यही प्रकृति व मानवता की सच्ची सेवा है. जीयो के उपाध्यक्ष बैजल क्वाड्रस ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को स्कूली शिक्षा से जोड़ा गया है. छात्र-छात्राओं को अपने जीवन में इस दिशा में ध्येय तय कर आगे बढ़ना चाहिए. डॉ विभु कुमार राय ने विस्तृत कार्ययोजना पर प्रकाश डाला. कला केंद्र के प्राचार्य राम लखन सिंह ने चित्रांकन प्रतियोगिता का नेतृत्व किया. कार्यक्रम का आगाज मनोहारी स्वागत गान व प्रार्थना गीत से हुआ. धन्यवाद ज्ञापन एसएमएस मिशन साइंसेज के प्राचार्य केके सिंह ने की. इन बच्चाें ने की सफलता हासिलनिबंध में कृष्णा लोहिया, शांभवी वर्मा, सत्यम वत्स, केशव पांडेय, भाषण में काया वत्स, सलीम वत्स, रवि रंजन पांडेय व भूमिका और चित्रांकन में विवेक गौतम, शिवम, साक्षी चौधरी व मो बसीर ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त किया. सभी सफल प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.

Next Article

Exit mobile version