लिफाफे में बंद स्मार्ट सिटी का सपना
लिफाफे में बंद स्मार्ट सिटी का सपना- नगर निगम ने स्मार्ट सिटी के लिए शहर के लोगों से मांगे थे सुझाव- शहर के 12 लोगों ने भेजे अपने सुझाव- 30 नवंबर तक लोगों से लिये जायेंगे सुझावसंवाददाता, भागलपुरशहरवासी स्मार्ट सिटी का सपना देखने लगे हैं. मार्च में भागलपुर के स्मार्ट सिटी के लिए बनाये जाने […]
लिफाफे में बंद स्मार्ट सिटी का सपना- नगर निगम ने स्मार्ट सिटी के लिए शहर के लोगों से मांगे थे सुझाव- शहर के 12 लोगों ने भेजे अपने सुझाव- 30 नवंबर तक लोगों से लिये जायेंगे सुझावसंवाददाता, भागलपुरशहरवासी स्मार्ट सिटी का सपना देखने लगे हैं. मार्च में भागलपुर के स्मार्ट सिटी के लिए बनाये जाने वाले डीपीआर पर मुहर लगने की संभावना है. दिल्ली की एक कंपनी द्वारा डीपीआर तैयार करने के लिए तैयारी भी शुरू कर दी गयी है. वहीं निगम द्वारा 30 नवंबर तक शहर के लोगों से स्मार्ट सिटी में क्या-क्या हो इसके लिए सुझाव मांगे गये हैं. अभी तक 12 शहर के लोगों ने बंद लिफाफे में अपने सुझाव दिये हैं. पूरा सुझाव आने के बाद ही नगर आयुक्त द्वारा सभी सील बंद लिफाफे को खोला जायेगा. लिफाफे में स्मार्ट सिटी के लिए क्या सुझाव आये हैं उन सुझाव को डीपीआर में शामिल किया जायेगा. बंद लिफाफे में मुख्य सुझाव को डीपीआर में पहले शामिल किया जायेगा. नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी में शहर का स्वरूप कैसा हो और शहर में और नया क्या हो जिससे शहर स्मार्ट सिटी की तरह लगे. निगम और स्मार्ट सिटी के डीपीआर बनाने वाली दिल्ली की एक कंपनी द्वारा शहर के स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ बैठक कर उनके कई सुझाव लिये गये थे और विचार -विमर्श किया गया. बैठक में कई बातें छन कर आयी और पाया गया कि शहर के कई महत्वपूर्ण चीजों में आमूल परिवर्तन का होना बहुत जरूरी है. बैठक में जाम,सड़क जैसे कई महत्वपूर्ण बातों पर विचार-विमर्श किया गया है. जिसमें कई लोगों ने कई बातें निगम के सामने रखी थी.