तिलकामांझी चौक पर जाम ही जाम
तिलकामांझी चौक पर जाम ही जामफोटो : सुरेंद्र-10संवाददाता, भागलपुरसोमवार को लोग अपने-अपने कार्यालय व स्कूल के लिए निकले तो शहर का प्रमुख चौराहा तिलकामांझी चौक जाम की आगोश में समा गया. करीब ढाई घंटे तक जाम में राहगीर फसे रहे और यातायात व्यवस्था को कोसते रहे. सुबह करीब 9.30 बजे जो एक बार जाम लगा, […]
तिलकामांझी चौक पर जाम ही जामफोटो : सुरेंद्र-10संवाददाता, भागलपुरसोमवार को लोग अपने-अपने कार्यालय व स्कूल के लिए निकले तो शहर का प्रमुख चौराहा तिलकामांझी चौक जाम की आगोश में समा गया. करीब ढाई घंटे तक जाम में राहगीर फसे रहे और यातायात व्यवस्था को कोसते रहे. सुबह करीब 9.30 बजे जो एक बार जाम लगा, तो जाम का यह सिलसिला करीब दोपहर तक लगा रहा. इस दौरान बरारी और जीरोमाइल की ओर से आने वाली गाड़ियां जाम में जहां की तहां फसी रही. जाम के सबसे बड़ा कारण टेंपो व बाइक चालक रहें. इन्हें जहां मौका मिला वहीं अपने वाहन घुसा दिये, जिससे आवागमन कुछ-कुछ देर तक ठप हो जाता था. कई लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने की जल्दी में टेंपो से उतरकर पैदल ही निकलने का प्रयास कर रहे थे. जाम का सिलसिला तिलकामांझी से शुरू हुआ, तो इसका असर आदमपुर व मनाली चौक तक जाम पहुंच गया. दूसरी तरफ यह जाम तिलकामांझी से लेकर कचहरी तक लगा हुआ था. जाम को समाप्त करने के लिए मुकामी पुलिस व ट्रैफिक के जवान लगे हुए थे. दाेपहर बाद जाम से मुक्त तिलकामांझी क्षेत्र हो सका.