स्कूल व घर से लाखों की चोरी
स्कूल व घर से लाखों की चोरी- शहर के अलग -अलग हिस्सों को चोर बना रहे अपना निशाना- चोरी की बढ़ रही घटना से लोगों में दहशत फोटो सुरेंद्र : संवाददाता, भागलपुरचोरी की लगातार घट रही घटना से लोगों में दहशत है. शहर के अलग-अलग हिस्सों में चोरी की वारदात एक के बाद एक घट […]
स्कूल व घर से लाखों की चोरी- शहर के अलग -अलग हिस्सों को चोर बना रहे अपना निशाना- चोरी की बढ़ रही घटना से लोगों में दहशत फोटो सुरेंद्र : संवाददाता, भागलपुरचोरी की लगातार घट रही घटना से लोगों में दहशत है. शहर के अलग-अलग हिस्सों में चोरी की वारदात एक के बाद एक घट रही है. पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठने लगे हैं. रविवार रात बरारी थाना क्षेत्र स्थित राजकीय सुंदरवती कन्या मध्य विद्यालय से चोरों ने साइंस किट, स्कूल की दो घड़ी व पीतल की घंटी उड़ा लिया. इस बाबत स्कूल की प्रभारी प्राचार्या पूनम कुमारी ने थाना में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी है. प्राचार्या ने बताया कि सुबह विद्यालय पहुंचे, तो कार्यालय का ताला टूटा था. बगल के कमरा के दरवाजा का भी ताला टूटा पाया. छानबीन करने पर उक्त सामान गायब थे. लगभग 10 हजार रुपये की सामान स्कूल से चोरी की गयी है.बबरगंज थाना क्षेत्र अंबा बाग स्थित संतोष कुमार के घर का ताला तोड़ कर लाखों रुपये के सामान की चोरी की गयी है. घर में रखे तीन कैमरा, दो कंप्यूटर सिस्टम, टीवी, सोने व चांदी जेवरात सहित बच्चों तक का कपड़ा चोर ने उड़ा लिये हैं. इस बाबत पीड़ित ने थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है. संतोष कुमार ने पुलिस को बताया कि छठ करने के लिए दीदी के घर छोटी साहेबगंज परिवार के सभी लोग गये थे. घर में ताला लगा दिया था, लेकिन प्रतिदिन दिन में घर आकर सामान की देख भाल करता था. रविवार की शाम को घर से दीदी के यहां गया था. सब ठीक था. सुबह में रिश्तेदारों ने बताया कि घर में चोरी हो गयी है. घर आने पर देखा कि मुख्य दरवाजा का ताला टूटा है. अलमीरा का काउंटर तोड़ कर सारा समान गायब है. पीड़ित ने बताया कि चोरी से लगभग ढ़ाई लाख रुपये का नुकसान हुआ है. बबरगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी मामले में कुछ संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.