profilePicture

दिन सुहाना, रात में बढ़ी सिहरन

दिन सुहाना, रात में बढ़ी सिहरनसंवाददाता, भागलपुरखिली-खिली, गुनगुनी धूप तले लोगों का दिन गुजरा, तो रात में मौसम ने अंगड़ाई ली. मौसम के तेवर और भी नरम हो गये. आलम यह कि रात में निकलने वाले लोगाें को हल्के गरम कपड़े बदन पर डालना पड़ा. सोमवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 11:04 PM

दिन सुहाना, रात में बढ़ी सिहरनसंवाददाता, भागलपुरखिली-खिली, गुनगुनी धूप तले लोगों का दिन गुजरा, तो रात में मौसम ने अंगड़ाई ली. मौसम के तेवर और भी नरम हो गये. आलम यह कि रात में निकलने वाले लोगाें को हल्के गरम कपड़े बदन पर डालना पड़ा. सोमवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहा. हवा की गति दो किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बहने के कारण सूर्य की तपिश लोगों को गुनगुनी धूप लगी. शाम में जैसे ही सूर्य अस्त हुआ, तो मौसम में नरमी आने लगी. रात करीब 10 बजे तक हवा की रफ्तार ने पारे को 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा दिया. इसका परिणाम यह हुआ कि बिना गरम कपड़े के शादियों में निकले लोगाें की देह सिहरने लगे.

Next Article

Exit mobile version