जेएलएनएमसीएच के बाहर होटलों के भोजन क्वालिटी की होगी जांच
जेएलएनएमसीएच के बाहर होटलों के भोजन क्वालिटी की होगी जांच संवाददाताभागलपुर : जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर के बाहर के होटलों में परोसे जा रहे भोजन की निम्न क्वालिटी की शिकायत पर अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने सिविल सर्जन को पत्र लिखा है. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार को लिखे गये पत्र में […]
जेएलएनएमसीएच के बाहर होटलों के भोजन क्वालिटी की होगी जांच संवाददाताभागलपुर : जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर के बाहर के होटलों में परोसे जा रहे भोजन की निम्न क्वालिटी की शिकायत पर अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने सिविल सर्जन को पत्र लिखा है. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार को लिखे गये पत्र में कहा गया है कि परिसर के बाहर तीन होटल और करीब आधा दर्जन नाश्ते की दुकानें हैं. सीएस से अनुरोध किया गया है कि फूड इंस्पेक्टर से होटल के भोजन की क्वालिटी की जांच करायी जाये. इसके अलावा अस्पताल अधीक्षक ने एसडीओ को भी एक पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि अस्पताल के मुख्य गेट अवैध तरीके से कुछ दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया है. आये दिन इन दुकानदारों के कारण अस्पताल प्रशासन को कानून-व्यवस्था संभालने में परेशानी होती है. वैसे कुछ दिन पहले ही मुख्य गेट के पास दीवार देकर गेट को सुरक्षित कर दिया गया है. मालूम हो कि हाल के दिनों में अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों के द्वारा तोड़फोड़ व हंगामा की कई घटनाएं हो चुकी है.