36 छात्रों को मिला सीबीएसइ का उत्कृष्टता प्रमाण पत्र
36 छात्रों को मिला सीबीएसइ का उत्कृष्टता प्रमाण पत्र-संत पथिक विद्यालय में कार्यक्रमसंवाददाता, भागलपुरकक्षा 10 सीबीएसइ बोर्ड में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले संत पथिक विद्यालय के 36 छात्र-छात्राओं को सीबीएसइ द्वारा प्रदत्त उत्कृष्टता प्रमाण पत्र से नवाजा गया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि संत शिरोमणि स्वामी राम विलास बाबा ने कहा कि किसी भी […]
36 छात्रों को मिला सीबीएसइ का उत्कृष्टता प्रमाण पत्र-संत पथिक विद्यालय में कार्यक्रमसंवाददाता, भागलपुरकक्षा 10 सीबीएसइ बोर्ड में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले संत पथिक विद्यालय के 36 छात्र-छात्राओं को सीबीएसइ द्वारा प्रदत्त उत्कृष्टता प्रमाण पत्र से नवाजा गया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि संत शिरोमणि स्वामी राम विलास बाबा ने कहा कि किसी भी विद्यालय की शोभा उसकी ऊंची-ऊंची इमारत नहीं, उस विद्यालय के छात्रों का परिणाम होता है. यह परिणाम विद्यालय के शिक्षकों का लगन और छात्रों की मेहनत को दरसाता है. इस अवसर पर छात्र मयंक कुमार, आदित्य कुमार ठाकुर, संदीप कुमार, उत्तम आनंद, शुभम कुमार सुमन, दुर्गेश कुमार, रवि रंजन, राहुल, अमन कुमार, सन्नी कुमार, छात्रा पूजा सिंह, अंजली साह समेत 36 छात्रों को सीबीएसइ द्वारा प्रदत्त उत्कृष्टता प्रमाण पत्र मिला. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र विद्यालय के शिक्षक सिंहेश्वर दास, अजय कांत झा, अशोक कुमार राय, ज्ञान शंकर पूर्वे, प्रशांत कुमार, दीपक कुमार, कैलाश प्रसाद सिंह, विश्वेश्वर शर्मा, संजीव कुमार, मो शीश, सुरेंद्र कुमार, शिक्षिका पिंकी कुमारी, अलका रानी, रंजीता कुमारी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा शांंति, प्रतिमा, प्यारी, सानिया, नेहा, नीतू, दीपशिखा ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. इस अवसर पर दया नाथ बाबा, दीपक आदि मौजूद थे.