13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेडिंग: एसडीओ चालक सन्नी की हत्या का खुलासा करेगा डीएनए रिपोर्ट

हेडिंग: एसडीओ चालक सन्नी की हत्या का खुलासा करेगा डीएनए रिपोर्ट- जल्द अायेगी रिपोर्ट, डीएनए मैच करेगा, ताे आरोपिताें के खिलाफ मिलेगा ठोस सबूत- पुलिस पदाधिकारियों ने केस का रिव्यू किया, साक्ष्य जुटाने के निर्देश- जुलाई 2015 से नवंबर महीने के अंत तक सन्नी के खाते में डाला गया है रुपयेविजय सिंह, पटनाबहुत जल्द पुलिस […]

हेडिंग: एसडीओ चालक सन्नी की हत्या का खुलासा करेगा डीएनए रिपोर्ट- जल्द अायेगी रिपोर्ट, डीएनए मैच करेगा, ताे आरोपिताें के खिलाफ मिलेगा ठोस सबूत- पुलिस पदाधिकारियों ने केस का रिव्यू किया, साक्ष्य जुटाने के निर्देश- जुलाई 2015 से नवंबर महीने के अंत तक सन्नी के खाते में डाला गया है रुपयेविजय सिंह, पटनाबहुत जल्द पुलिस सन्नी हत्याकांड में ठोस सबूत के आधार पर बड़ा खुलास करेगी. पुलिस को डीएनए रिपोर्ट का इंतजार है, इसकी जांच पटना पुलिस के लैब में चल रही है. प्रभात खबर की पड़ताल में गुप्त सूत्रों से पता चला है कि सन्नी के गुप्तांग(जांघ के पास) के पास कुछ ब्लड नमूने मिले थे. इसे डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद इस का मेल हत्यारोपितों के डीएनए से कराया जायेगा. अगर रिपोर्ट मेल खा गयी, तो हत्यारोप से बचने के सारे रास्ते बंद हो जायेंगे और उन्हें सालखों के पीछे जाना होगा.सातवें महीने से सन्नी के बैंक एकाउंट में बढ़ने लगी धनराशि:सन्नी पांच हजार रुपये मासिक पर एसडीओ की गाड़ी चलाता था, लेकिन उसकी हत्या के बाद जब उसके बैंक खातें में 1.20 लाख रुपये मिले तो पुलिस के कान खड़े हो गये. पुलिस की जांच में पता चला है कि सभी रुपये जुलाई 2015 से नवंबर माह के अंतिम सप्ताह तक जाम किये गये हैं. पुलिस को उसके कमरे से दो जमा परची मिली थी जिस पर सन्नी का ही नाम था. पैसा कई किस्तों में जमा हुआ है. इसमें छोटी धनराशि भी जमा की गयी है. सबसे कम 1000- से लेकर 1500 सौ रुपये तक जमा किये गये हैं. सन्नी के पास अचानक आमदनी कैसे बढ़ गयी थी, पुलिस इसकी जांच कर रही है.लाइ डिटेक्टर टेस्ट के लिए पुलिस कोर्ट से लेगी परमिशन:पुलिस ने एसडीओ की पत्नी विद्या सिन्हा से पूछताछ करने के बाद उनका लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराने का फैसला लिया है. पुलिस का मानना है कि वह पुलिस के सामने झूठ बोल रही हैं. इसके लिए पुलिस कोर्ट में आवेदन देकर परमिशन लेगी. इसके बाद उनसे दोबारा पूछताछ किया जायेगा. यहां बतां दें कि लाइ डिटेक्टर टेस्ट से सही बात उगलवाया जाता है.सिटी एसपी ने किया केस का रिव्यू:सन्नी हत्याकांड केस का सिटी एसपी मध्य चंदन कुशवाहा ने रिव्यू किया है. इस दौरान डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर डॉक्टर मोहम्मद शिब्ली नोमानी तथा थानेदार राजीवनगर देवेंद्र कुमार मौजूद थे. सिटी एसपी ने केस डायरी देखी और अब तक के मिले सबूत व साक्ष्य पर चर्चा किया. इस दौरान केस डायरी को और मजबूत बनाने के निर्देश दिये गये. यहां बतां दें कि सात दिसंबर को केस की सुनवाई के दौरान पुलिस को इस हत्याकांड की केस डायरी कोर्ट को सुपूर्द करनी है. पुलिस की कोशिश है कि हत्या में लगे आरोप को वह कोर्ट में साबित कर सके.कोट-डीएनए रिपोर्ट जल्द आ जायेगा. इससे हत्यारोपितों तक पहुंचने में आसानी होगी. इसके अलावा कोर्ट से परमिशन लेकर विद्या सिन्हा का लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराया जायेगा.विकास वैभव, एसएसपी, पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें