पीरपैंती, रंगरा व बिहपुर के पीओ से शोकॉज
पीरपैंती, रंगरा व बिहपुर के पीओ से शोकॉजफोटो : – विकास योजना में शामिल नहीं होने पर डीएम का फैसलासंवाददाता, भागलपुरडीआरडीए सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास योजना की समीक्षा बैठक में उपस्थित नहीं होने वाले रंगरा, पीरपैंती और बिहपुर के प्रोग्राम ऑफिसर को सो-कॉउज पूछा गया है. बैठक में आये सभी […]
पीरपैंती, रंगरा व बिहपुर के पीओ से शोकॉजफोटो : – विकास योजना में शामिल नहीं होने पर डीएम का फैसलासंवाददाता, भागलपुरडीआरडीए सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास योजना की समीक्षा बैठक में उपस्थित नहीं होने वाले रंगरा, पीरपैंती और बिहपुर के प्रोग्राम ऑफिसर को सो-कॉउज पूछा गया है. बैठक में आये सभी बीडीओ से कहा गया कि विकास योजना का सभी अपडेट अपने लैपटॉप में लोड कर जायें. बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री तितरमारे ने सभी बीडीओ से कहा कि सामाजिक पेंशन योजना का उपयोगिता फॉर्म जल्द से जल्द भर कर दें. उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि इंदिरा आवास के स्वीकृत योजना को अपडेट किया जाये. बैठक में डीआरडीए डायरेक्टर संजय शर्मा, मनरेगा के कार्यपालक अभियंता सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.