त्योहार के दिन जाम में फंसता-जूझता रहा शहर

त्योहार के दिन जाम में फंसता-जूझता रहा शहरभागलपुर. गुरु पूर्णिमा के दिन बुधवार को शहर का तिलकामांझी चौक से लेकर बरारी तक और सबौर से लेकर घंटाघर तक का मार्ग जाम लगा रहा. मनाली चौक, आदमपुर चाैक, कोतवाली चाैक, ततारपुर, रेलवे स्टेशन चौक पर सुबह से लेकर दोपहर तक जाम का नजारा रहा. खलीफाबाग, वेरायटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 11:14 PM

त्योहार के दिन जाम में फंसता-जूझता रहा शहरभागलपुर. गुरु पूर्णिमा के दिन बुधवार को शहर का तिलकामांझी चौक से लेकर बरारी तक और सबौर से लेकर घंटाघर तक का मार्ग जाम लगा रहा. मनाली चौक, आदमपुर चाैक, कोतवाली चाैक, ततारपुर, रेलवे स्टेशन चौक पर सुबह से लेकर दोपहर तक जाम का नजारा रहा. खलीफाबाग, वेरायटी चौक, दवा पट्टी, लोहिया पुल, गुड़हट्टा, सूजागंज व कचहरी चौक पर रह-रहकर जाम लगता रहा. जाम के दौरान लोग फंसने के बजाय शहर की गलियाें से भी लोग निकलने लगे. कुछ ही देर में शहर की गलियां पूरी तरह से जाम की जद में आ गयी. जाम का आलम यह रहा कि टेंपो से अपने गंतव्य को जाने के लिए निकले लोग पैदल ही जा रहे थे. जाम में फंसे कुछ लोगों की ट्रेन छूट गयी.

Next Article

Exit mobile version