ट्रक के धक्के से जयकांत गंभीर रूप से जख्मी
ट्रक के धक्के से जयकांत गंभीर रूप से जख्मी संवाददाता,भागलपुर अलीगंज के शैलबाग के बाइक सवार जयकांत साह को देर रात करीब 11.15 बजे ट्रक से धक्का मार दिया, इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजनों ने तत्काल उन्हें जेएलएनएमसीएच में इलाज के लिए भरती कराया है. अस्पताल में इलाज के दौरान जयकांत […]
ट्रक के धक्के से जयकांत गंभीर रूप से जख्मी संवाददाता,भागलपुर अलीगंज के शैलबाग के बाइक सवार जयकांत साह को देर रात करीब 11.15 बजे ट्रक से धक्का मार दिया, इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजनों ने तत्काल उन्हें जेएलएनएमसीएच में इलाज के लिए भरती कराया है. अस्पताल में इलाज के दौरान जयकांत बेहोशी की हालत में थे. बाइक पर साथ बैठे ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि वह लोग मोटरसाइकिल से अलीगंज एक परिजन के यहां पूजा के कार्यक्रम में शिरकत कर वापस घर शैलबाग लौट रहे रहे थे कि अचानक पीछे से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार धक्का मार दिया. उन्होंने कहा कि उनका दाहिना हाथ व पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. जयकांत के जीजा भूपाल साह ने बताया कि जयकांत साह रांची में हाई टेंशन इंसुलेटर फैक्टरी में जीएम के पद पर कार्यरत हैं.