अनशनकारियों से वार्ता विफल, इलाज से इनकार

भागलपुर: परबत्ती में शराब बंदी को लेकर महिला संघर्ष समिति की सदस्यों का अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा. मंगलवार को जिला प्रशासन की ओर से अनशनकारियों से बातचीत के लिए उत्पाद अधीक्षक राजीव कुमार, कार्यक्रम अधिकारी संजय ठाकुर अनशन स्थल पर पहुंचे. लेकिन अनशनकारियों से प्रशासन की वार्ता विफल रही. आंदोलनकारी अपने चारों मांगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2013 9:36 AM

भागलपुर: परबत्ती में शराब बंदी को लेकर महिला संघर्ष समिति की सदस्यों का अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा. मंगलवार को जिला प्रशासन की ओर से अनशनकारियों से बातचीत के लिए उत्पाद अधीक्षक राजीव कुमार, कार्यक्रम अधिकारी संजय ठाकुर अनशन स्थल पर पहुंचे. लेकिन अनशनकारियों से प्रशासन की वार्ता विफल रही. आंदोलनकारी अपने चारों मांगों पर अडिग हैं.

महिलाओं ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती, तब तक अनशन खत्म नहीं होगा. अधिकारियों ने दुकान के रजिस्ट्रेशन की जांच की तथा कहा कि हमलोग डीएम को रिपोर्ट देंगे.

अनशनकारियों की हालत बिगड़ी
उधर, अनशन पर बैठी महिलाओं की हालत बिगड़ती जा रही है. इलाज के लिए अनशन स्थल पर पहुंचे सरकारी डॉक्टर से महिलाओं ने इलाज कराने से इनकार कर दिया. डॉक्टर सभी को अस्पताल ले जाना चाह रहे थे, लेकिन महिलाएं अनशन स्थल पर ही इलाज करवाना चाह रही थीं. इस कारण डॉक्टर बिना इलाज किये ही बैरंग लौट गये. प्राइवेट डॉक्टरों से अनशनकारियों ने इलाज करवाया. अनशनकारियों से मिलने के लिए राजद नेत्री योगमाया साहनी, मनोज साहनी पहुंचे. दोनों से आंदोलन का समर्थन किया.

Next Article

Exit mobile version