19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माले का बंद: तोड़-फोड़, हंगामा, हुई परेशानी

भागलपुर: माले नेता रामदेव यादव की हत्या के विरोध में मंगलवार को आहूत भागलपुर बंद के दौरान समर्थकों ने भारी तोड़फोड़ और हंगामा किया. साहेबगंज इलाके में बंद असरदार रहा, जबकि शहर के अन्य हिस्सों में बंद का असर मिला-जुला रहा. पुलिस ने 375 बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया, जिन्हें शाम में रिहा कर दिया […]

भागलपुर: माले नेता रामदेव यादव की हत्या के विरोध में मंगलवार को आहूत भागलपुर बंद के दौरान समर्थकों ने भारी तोड़फोड़ और हंगामा किया. साहेबगंज इलाके में बंद असरदार रहा, जबकि शहर के अन्य हिस्सों में बंद का असर मिला-जुला रहा.

पुलिस ने 375 बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया, जिन्हें शाम में रिहा कर दिया गया. हालांकि पुलिस ने 164 बंद समर्थकों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. बंद के दौरान कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. घंटाघर चौक पर बंद समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया. उधर से गुजर रहे एक दर्जन वाहनों में बंद समर्थकों ने तोड़फोड़ की.

लोगों ने विरोध किया तो बंद समर्थकों के साथ उनकी नोक-झोक हो गयी. बंद समर्थक उत्पात मचाते रहे और पुलिस घंटाघर चौक पर मूक दर्शक बनी रही. कोतवाली में बंद समर्थकों को खाना देने के दौरान एएसआइ बिंदी प्रसाद के साथ धक्का-मुक्की की गयी. सुबह नौ बजे से ही माले कार्यकर्ता साहेबगंज से जुलूस निकाल कर कोतवाली, स्टेशन चौक, खलीफाबाग, सूजागंज , पटलबाबू रोड होते हुए तिलकामांझी पहुंचे. उधर, एक टोली साहेबगंज इलाके में घूम-घूम दुकान, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद करवा रही थी. बंद समर्थकों ने साहेबगंज मुख्य सड़क पर टायर जला कर सुबह से सड़क जाम कर दिया.

सड़क के दोनों ओर बांस लगा कर आवागमन अवरुद्ध कर दिया. उधर से गुजर रहे बाइकसवारों के साथ बंद समर्थकों ने धक्का-मुक्की की. बंद को देखते हुए साहेबगंज समेत पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. सदर अनुमंडलाधिकारी सुनील कुमार, सिटी डीएसपी वीणा कुमारी समेत सभी थानाध्यक्ष बंद के दौरान पूरे स्थिति पर नजर बनाये हुए थे.बंद का यातायात व्यवस्था पर बहुत अधिक असर नहीं देखा गया. बाजार में बंद समर्थकों की टोली जब आती तो दुकानदार अपनी दुकान बंद कर लेते थे और जाने के बाद खोल देते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें