आमसभा में हाथापाई, हंगामा व नारेबाजी

भागलपुर: जनवरी में होनेवाले जिला विधिज्ञ संघ के चुनाव के लिए वरीय अधिवक्ता जितेंद्र प्रसाद सिंह को निर्वाची पदाधिकारी और जनार्दन तिवारी, हीरा लाल सिंह व जगन्नाथ भगत को तीन सदस्य कमेटी का सदस्य मनोनीत किया गया है. जिला तदर्थ कमेटी की ओर से वकीलों की आमसभा जिला विधिज्ञ भवन के सभागार में बुलायी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2013 9:37 AM

भागलपुर: जनवरी में होनेवाले जिला विधिज्ञ संघ के चुनाव के लिए वरीय अधिवक्ता जितेंद्र प्रसाद सिंह को निर्वाची पदाधिकारी और जनार्दन तिवारी, हीरा लाल सिंह व जगन्नाथ भगत को तीन सदस्य कमेटी का सदस्य मनोनीत किया गया है.

जिला तदर्थ कमेटी की ओर से वकीलों की आमसभा जिला विधिज्ञ भवन के सभागार में बुलायी गयी थी. इससे पूर्व निर्वाची पदाधिकारी के नाम को लेकर तदर्थ कमेटी के अध्यक्ष व सदस्य और संजय मोदी के समर्थक भिड़ गये. दोनों पक्षों के लोगों के बीच हाथापाई तक हो गयी. करीब दो घंटे तक हंगामा व नारेबाजी का दौर चलता रहा.

हंगामा तब शुरू हुआ जब तदर्थ कमेटी के अध्यक्ष निर्वाची पदाधिकारी के लिए तीन लोगों जितेंद्र प्रसाद सिंह, मदन मोहन झा व विजेंद्र कुमार का नाम घोषित किया. दोबारा जब अध्यक्ष ने वकीलों से पूछा कि जितेंद्र प्रसाद के नाम पर कोई आपत्ति है, तो कुछ मिनट सभागार में उपस्थित वकील की ओर से किसी प्रकार की कोई आपत्ति दर्ज नहीं करायी गयी. इसके तुरंत बाद ही जितेंद्र प्रसाद सिंह के नाम पर सहमति मानते हुए निर्वाची अधिकारी के रूप में मनोनीत कर दिया गया. इसको लेकर सभागार में मौजूद वकीलों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.

बात इतनी बढ़ गयी कि संजय मोदी के समर्थक और तदर्थ कमेटी के अध्यक्ष व सदस्य से भिड़ गये. देखते ही देखते हाथापाई होने लगी. कमेटी के खिलाफ हंगामा कर रहे लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी और अध्यक्ष का इस्तीफा मांगने लगे. मामला विस्फोटक होता देख कमेटी के सदस्यों ने किसी तरह अध्यक्ष को वेश्म तक पहुंचाया. इसके बाद भी हंगामा नहीं रुका. हंगामा कर रहे लोग अध्यक्ष के कार्यालय तक भी पहुंच कर अपनी नाराजगी का इजहार करते रहे.

हंगामा कर रहे वकीलों का आरोप था कि चुनाव असंवैधानिक ढंग से हुआ है. आपत्ति वाली बात लोग सुन नहीं पाये थे. एक साजिश के तहत यह चुनाव किया गया है. पहले से ही जितेंद्र प्रसाद सिंह को चुन लिया गया था. युवा अधिवक्ता राकेश रोशन ने कहा कि चुनाव में निर्वाची कमेटी के लोगों ने धांधली की है. आमसभा में लोगों की आम सहमति के बाद ही किसी का चुनाव होता है. अधिवक्ता निर्भय कुमार, अजीत कुमार सोनू ने कहा कि निर्वाची पदाधिकारी का चुनाव आमसभा के निर्णय से होना चाहिए. गलत तरीके से कमेटी के लोग वकीलों पर निर्वाची पदाधिकारी को थोप रहे हैं. युवा अधिवक्ताओं ने कमेटी से मांग की कि दोबारा आमसभा बुला कर निर्वाची पदाधिकारी का चुनाव कराये. चुनाव के दौरान जिला तदर्थ कमेटी के सभी अधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version