खुलेगा आकाश इंस्टीच्यूट का केंद्र

भागलपुर: भागलपुर व इसके आसपास के छात्रों को मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने केलिए दूसरे शहर जाने की अब जरूरत नहीं होगी. मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी करानेवाली अग्रणी संस्थान आकाश शीघ्र भागलपुर में अपना केंद्र खोलने जा रहा है. आकाश इंस्टीट्यूट व आकाश आइआइटीजेइइ के चीफ को-ऑर्डिनेटर ने बताया कि यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2013 9:38 AM

भागलपुर: भागलपुर व इसके आसपास के छात्रों को मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने केलिए दूसरे शहर जाने की अब जरूरत नहीं होगी. मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी करानेवाली अग्रणी संस्थान आकाश शीघ्र भागलपुर में अपना केंद्र खोलने जा रहा है.

आकाश इंस्टीट्यूट व आकाश आइआइटीजेइइ के चीफ को-ऑर्डिनेटर ने बताया कि यह आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड मातृ संस्था है. आकाश इंस्टीट्यूट (मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने वाली संस्था), आकाश आइआइटीजेइइ (इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी करानेवाली संस्था) व आकाश फाउंडेशन (जूनियर क्लासेज के साथ एनटीएसइ, ओलिंपियाड आदि की तैयारी करानेवाली संस्था) इसके तीन मुख्य भाग हैं. इसकी स्थापना 1988 में हुई थी.

इसके 90 से अधिक केंद्र हैं. प्रतिवर्ष यहां 87 हजार से अधिक छात्र पढ़ते हैं. उन्होंने बताया कि अभिभावकों के विश्वास ने आकाश को घर-घर में जाना पहचाना नाम बना दिया है.

Next Article

Exit mobile version