चिह्न्ति ऑटो स्टैंड से ही हो ऑटो का परिचालन

भागलपुर: शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने व ऑटो परिचालन को व्यवस्थित करने के लिए शहर में कुछ जगहों पर ऑटो स्टैंड चिह्न्ति किये गये थे. प्रमंडलीय आयुक्त मिन्हाज आलम ने शहर में चिह्न्ति (अधिसूचित) ऑटो स्टैंड को जल्द से जल्द क्रियान्वित करने का निर्देश दिया है. वह मंगलवार को क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार (आरटीए) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2013 9:39 AM

भागलपुर: शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने व ऑटो परिचालन को व्यवस्थित करने के लिए शहर में कुछ जगहों पर ऑटो स्टैंड चिह्न्ति किये गये थे. प्रमंडलीय आयुक्त मिन्हाज आलम ने शहर में चिह्न्ति (अधिसूचित) ऑटो स्टैंड को जल्द से जल्द क्रियान्वित करने का निर्देश दिया है. वह मंगलवार को क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार (आरटीए) की बैठक को संबोधित कर रहे थे.

प्राधिकार की बैठक में शहरी क्षेत्र को जाम से मुक्त करने के लिए कहलगांव एवं नवगछिया की तरफ जानेवाली बसों का परिचालन व पड़ाव जीरो माइल बस स्टैंड से सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया. इसी तरह जगदीशपुर व अमरपुर की तरफ जानेवाली बसों का परिचालन व पड़ाव अस्थायी रूप से अलीगंज स्थित स्पीनिंग मिल की खाली जमीन पर कराने के प्रयास का निर्देश आयुक्त श्री आलम ने दिया. इसके अलावा बैठक में आठ सवारी वाहनों को स्थायी एवं पांच सवारी वाहनों को सशर्त स्थायी परमिट प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी. भविष्य में पुराने परमिट के प्रत्यार्पण के उपरांत ही नये परमिट के लिए आवेदन लिया जाएगा.

निर्गत परमिट के प्रत्यार्पण के लिए आवेदन परमिट निर्गत होने की तिथि से एक वर्ष से पूर्व स्वीकार नहीं किया जाएगा. आयुक्त श्री आलम ने जिला में चल रहे सभी ऑटो रिक्शा को परमिट निर्गत करने का निर्देश दिया. बैठक में बताया गया कि अब तक लगभग पांच हजार ऑटो रिक्शा के लिए परमिट निर्गत किया जा चुका है. बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक जितेंद्र कुमार, डीएम भागलपुर प्रेम सिंह मीणा, जिला परिवहन पदाधिकारी भागलपुर अभ्येंद्र मोहन सिंह व डीटीओ बांका आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version