भागलपुर: आने वाले दिनों में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चिकित्सा अस्पताल में एमबीबीएस की 250 सीटों पर पढ़ाई शुरू की जायेगी. इसे लेकर मंगलवार को दिल्ली से आर्किटेक्ट की पांच सदस्यीय टीम ने कॉलेज के प्राचार्य डॉअर्जुनसिंह व विभागाध्यक्षों के साथ स्थल का सर्वे किया.
प्राचार्य डॉ सिंह ने बताया कि माउंट कार्मेल स्कूल के पास मेडिकल कॉलेज की 29 एकड़ जमीन खाली है, वहीं कॉलेज व अस्पताल एक ही जगह बनाया जायेगा. उन्होंने बताया एमसीआइ मानक के अनुसार 25 एकड़ जमीन चाहिए, लेकिन हमलोगों के पास 29 एकड़ जमीन है. हमलोगों ने 15 सौ बेड का अस्पताल बनाने का पत्र राज्य सरकार को भेज दिया है. एक जगह कॉलेज व अस्पताल होने से मरीजों के इलाज के साथ-साथ छात्रों को प्रैक्टिकल करने में भी आसानी होगी.
अस्पताल को तैयार करने में पांच साल लगेगा. उम्मीद है कि यह करीब दो हजार करोड़ की योजना होगी, जिसमें भवन से लेकर नये व आधुनिक उपकरणों को भी लगाया जायेगा. इस वर्ष कॉलेज में 50 सीट से सौ सीट के लिए छात्रों का नामांकन लिया है. इसके अलावा पीजी की पढ़ाई भी शुरू की गयी है. नये अस्पताल बनने से लोगों को जहां लाभ होगा, वहीं शहर का भी नाम रोशन होगा. मौके पर हॉस्टल वार्डन डॉ रोमा यादव सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद थे.