दीमक निगल रहे पेड़ों को, सो रहा वन विभाग
दीमक निगल रहे पेड़ों को, सो रहा वन विभाग-जय प्रकाश उद्यान पार्क में लगे सैकड़ों पेड़ों पर दीमकों ने बना लिया अपना आशियानासंवाददाता, भागलपुरथके-मांदे मुसाफिरों के लिए आरामगाह और शहरियों के लिए पिकनिक स्थल बने जय प्रकाश उद्यान पार्क को दीमकों की नजर लग गयी है. यहां सैकड़ाें पेड़ों की शाखाओं और तने पर दीमकों […]
दीमक निगल रहे पेड़ों को, सो रहा वन विभाग-जय प्रकाश उद्यान पार्क में लगे सैकड़ों पेड़ों पर दीमकों ने बना लिया अपना आशियानासंवाददाता, भागलपुरथके-मांदे मुसाफिरों के लिए आरामगाह और शहरियों के लिए पिकनिक स्थल बने जय प्रकाश उद्यान पार्क को दीमकों की नजर लग गयी है. यहां सैकड़ाें पेड़ों की शाखाओं और तने पर दीमकों ने अपना आशियाना बना लिया है. अगर जल्द ही इस समस्या से निपटने का इंतजाम नहीं किया गया तो ये शहरियों काे आक्सीजन देने वाले ये पेड़ समय से पहले ही मर जायेंगे. कैसे लगते हैं पेड़ों पर दीमक मिट्टी में मैग्नीज और नाइट्रेट होते हैं. दीमकों का आहार मिट्टी होता है. जहां पेड़ लगते हैं, वहां की मिट्टी में पहले दीमक पलते हैं. संख्या बढ़ती है तो ये धीरे-धीरे पेड़ों की जड़ से लेकर तने को अपना आहार बनाने लगते हैं जिससे ये तना भी धीरे-धीरे मिट्टी में तब्दील होने लगते हैं. पेड़ों का आहार दीमकों द्वारा चट कर जाने से पेड़ों में तनाव(स्ट्रेस) बढ़ता है जिससे पेड़ धीरे-धीरे पोषण न मिलने के कारण मर (सूख) जाते हैं. पेड़ों को बचाने के लिए करायें मिट्टी का ट्रीटमेंट: प्रो एके चौधरीटीएनबी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान के विद्वान एवं वैज्ञानिक प्रो एके चौधरी पेड़ों को दीमकों से बचाने के लिए उसके आसपास की मिट्टी का ट्रीटमेंट जरूरी है. एक लीटर पानी में 0.5 मिलीग्राम क्लोरोपायरो फॉस्फेट मिलाकर उसे पेड़ की तना एवं शाखाओं में छिड़काव करने से दीमक का उन्मूलन किया जा सकता है. मिट्टी से लेकर पेड़ तक में जब तक दीमक रहेंगे तब तक उसका अस्तित्व खतरे में रहेगा. डीएफओ ने कहा, बाद में बात करियेगाइस बाबत जब वन विभाग भागलपुर के डीएफओ संजय कुमार सिन्हा के मोबाइल नंबर 7541820829 पर बात करने का प्रयास किया गया तो वे समस्या जानने के बाद बोले कि बाद में बात करियेगा.