पंचायत चुनाव के लिए विखंडीकरण कार्य
पंचायत चुनाव के लिए विखंडीकरण कार्य संवाददाता,भागलपुरनाथनगर प्रखंड में पंचायत चुनाव के लिए बुथ विखंडीकरण कार्य जोर-शोर से चल रहा है. बीडीओ उपेंद्र दास ने बताया कि पंचायत चुनाव के लिए वार्ड वाइज बूथ बनाया जाना है. यहां कुल 187 बूथ है. इसी बूथ पर प्रखंड के 95,762 मतदाता, जिनमें पुररुष 50,802 व महिला 44, […]
पंचायत चुनाव के लिए विखंडीकरण कार्य संवाददाता,भागलपुरनाथनगर प्रखंड में पंचायत चुनाव के लिए बुथ विखंडीकरण कार्य जोर-शोर से चल रहा है. बीडीओ उपेंद्र दास ने बताया कि पंचायत चुनाव के लिए वार्ड वाइज बूथ बनाया जाना है. यहां कुल 187 बूथ है. इसी बूथ पर प्रखंड के 95,762 मतदाता, जिनमें पुररुष 50,802 व महिला 44, 956 हैं. थर्ड लिंग की संख्या चार है. इस कार्य में सभी पंचायत सेवकों को लगाया गया है. यह कार्य पांच दिसंबर तक पूरा करना है.