डीएम व सरकारी कर्मचारियों ने पढ़ा संविधान प्रस्तावना
डीएम व सरकारी कर्मचारियों ने पढ़ा संविधान प्रस्तावना तसवीर: सिटी में वरीय संवाददाता, भागलपुरडीएम आदेश तितरमारे ने गुरुवार को अपने वेश्म में सभी पदाधिकारी-कर्मचारी को संविधान की प्रस्तावना पढ़वायी. सरकारी निर्देश पर जिला के अलावा सभी प्रखंडों में भी यह आयोजन हुआ. डीएम ने कहा कि संविधान की प्रस्तावना में अपने काम के प्रति ईमानदारी […]
डीएम व सरकारी कर्मचारियों ने पढ़ा संविधान प्रस्तावना तसवीर: सिटी में वरीय संवाददाता, भागलपुरडीएम आदेश तितरमारे ने गुरुवार को अपने वेश्म में सभी पदाधिकारी-कर्मचारी को संविधान की प्रस्तावना पढ़वायी. सरकारी निर्देश पर जिला के अलावा सभी प्रखंडों में भी यह आयोजन हुआ. डीएम ने कहा कि संविधान की प्रस्तावना में अपने काम के प्रति ईमानदारी के साथ देश के प्रति कर्तव्यनिष्ठता की प्रेरणा मिलती है. प्रस्तावना में उल्लेख किये गये सभी बातों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए. सभी पदाधिकारी-कर्मचारी प्रस्तावना के संदेश को सरकारी कार्यालय में पालन करेंगे. इससे कार्यालय में काम करने का और बेहतर माहौल बनेगा. वहीं कार्यालय में आनेवाले लोगों को भी सहूलियत होगी.