profilePicture

एक दिसंबर तक सभी को लेना होगा लाइसेंस

एक दिसंबर तक सभी को लेना होगा लाइसेंस तसवीर: सिटी में सदर अनुमंडल कार्यालय में चेहल्लुम को लेकर बैठक शांति समिति सहित सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के सदस्यों ने रखी समस्याएं वरीय संवाददाता, भागलपुरसदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रभारी सह डीसीएलआर सुबीर रंजन ने चेहल्लुम को लेकर विधि व्यवस्था की बैठक की. इसमें डीसीएलआर ने एक दिसंबर तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 12:17 AM

एक दिसंबर तक सभी को लेना होगा लाइसेंस तसवीर: सिटी में सदर अनुमंडल कार्यालय में चेहल्लुम को लेकर बैठक शांति समिति सहित सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के सदस्यों ने रखी समस्याएं वरीय संवाददाता, भागलपुरसदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रभारी सह डीसीएलआर सुबीर रंजन ने चेहल्लुम को लेकर विधि व्यवस्था की बैठक की. इसमें डीसीएलआर ने एक दिसंबर तक अखाड़ा निकालने के लिए लाइसेंस आवेदन करने का निर्देश दिया. बैठक में शांति समिति सहित सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के सदस्यों ने अपनी समस्याएं रखी.शांति समिति सहित सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के सदस्यों ने कहा कि उल्टा पुल व दक्षिणी शहर की अधिकतर सड़कें जर्जर हाल में है. वहीं गुड़हट्टा चौक के समीप वाली सड़क भी खस्ताहाल में है. इस बारे में बार-बार जिला प्रशासन के साथ बैठक में मुद्दा उठाया जाता है, मगर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. उन्होंने तातारपुर चौक, शाहजंगी के पास हाइमास्ट लाइटें काफी दिनों से खराब होने की बात कही, इसे जुलूस आयोजन से पहले दुरुस्त कराने के लिए कहा. इस अवसर पर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के सदस्य एजाज अली रोज, महबूब आलम, शांति समिति के प्रकाश चंद्र गुप्ता, देवाशीष बनर्जी आदि उपस्थित थे. यह हुए तय 2 दिसंबर को शिया समुदाय का बरारी से माउंट कार्मेल स्थित करबला मैदान तक अखाड़ा जायेगा. 3 दिसंबर को शिया समुदाय का नया बाजार से मुसलिम स्कूल और असानंदपुर से मुसलिम स्कूल तक अखाड़ा जायेगा. दोनों अखाड़े शाम छह बजे तक शाहजंगी मैदान में पहुंच जायेंगे. ———————————4 दिसंबर को सुन्नी समुदाय के लोग विभिन्न इमामबाड़ा से अखाड़ा निकालेंगे. यह सुबह से डेढ़ बजे तक चलेगा. इसके बाद शाम सात बजे से देर रात तक शाहजंगी कर्बला मैदान तक पहुुंचेगा.

Next Article

Exit mobile version