नगर निगम : गरीबों के लिए कंबल खरीदने की तैयारी शुरू

नगर निगम : गरीबों के लिए कंबल खरीदने की तैयारी शुरू22 दिसंबर के बाद गरीबों के बीच कंबल बंटने की उम्मीदसंवाददाता, भागलपुर नगर निगम ने कंबल खरीदने की अभी से तैयारी शुरू कर दी है. 22 दिसंबर के बाद गरीबों और नि:सहाय के बीच कंबल बांटे जाने की पूरी उम्मीद है. नगर निगम ने कंबल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 12:17 AM

नगर निगम : गरीबों के लिए कंबल खरीदने की तैयारी शुरू22 दिसंबर के बाद गरीबों के बीच कंबल बंटने की उम्मीदसंवाददाता, भागलपुर नगर निगम ने कंबल खरीदने की अभी से तैयारी शुरू कर दी है. 22 दिसंबर के बाद गरीबों और नि:सहाय के बीच कंबल बांटे जाने की पूरी उम्मीद है. नगर निगम ने कंबल के लिए निविदा आमंत्रित किया है. अपनायी जा रही टेंडर की प्रक्रिया के तहत आवेदकों द्वारा नौ दिसंबर तक निविदा प्राप्त की जायेगी. निविदा खोलने की तिथि 12 दिसंबर निर्धारित की गयी है. इस बार कंबल का वजन प्रति पीस कम से कम एक किलो 700 ग्राम का होगा. आवेदकों द्वारा प्रस्तुत सेंपल तकनीकी मूल्यांकन समिति द्वारा परीक्षण कर निगम की आवश्यकता के अनुरूप समुचित गुणवत्ता वाले का चयन किया जायेगा. चयनित सेंपल से संबंधित निविदा के वित्तीय बिड को खोला जायेगा. आवेदकों को निविदा के साथ कंबल का सेंपल जमा करना होगा. जिस आवेदक के नाम टेंडर फाइनल होगा, उन्हें आदेश निर्गत होने के 10 दिन के अंदर कंबल की आपूर्ति करनी होगी.

Next Article

Exit mobile version