नशामुक्त समाज के लिए चला अभियान
नशामुक्त समाज के लिए चला अभियानसंवाददाता, भागलपुरमद्य निषेध के अवसर पर भागलपुर इंडियन स्काउट और गाइड फेलोशिप द्वारा नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया. डॉ शैलेंद्र नाथ की अगुवाई में यह अभियान लाल खां दरगाह से लेकर विश्वविद्यालय परिसर चलाया गया. इस दौरान उदय भारती, ओमप्रकाश यादव, मयंक, मनन कुमार […]
नशामुक्त समाज के लिए चला अभियानसंवाददाता, भागलपुरमद्य निषेध के अवसर पर भागलपुर इंडियन स्काउट और गाइड फेलोशिप द्वारा नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया. डॉ शैलेंद्र नाथ की अगुवाई में यह अभियान लाल खां दरगाह से लेकर विश्वविद्यालय परिसर चलाया गया. इस दौरान उदय भारती, ओमप्रकाश यादव, मयंक, मनन कुमार की मौजूदगी रही. इसी क्रम में चुनिहारी टोला में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर टीपी सिंह, गौरी शंकर यादव आदि की मौजूदगी रही.