नाले में गिरी राज्य पथ परिवहन की बस
नाले में गिरी राज्य पथ परिवहन की बससंवाददाताभागलपुर: डिक्शन मोड़ रोड में गुरुवार की सुबह बेगूसराय जाने वाली राज्य पथ परिवहन की बस नाले में गिर गयी. हालांकि बस पर कोई सवारी नहीं रहने के कारण किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस तिलकामांझी बस डिपो से प्राइवेट बस […]
नाले में गिरी राज्य पथ परिवहन की बससंवाददाताभागलपुर: डिक्शन मोड़ रोड में गुरुवार की सुबह बेगूसराय जाने वाली राज्य पथ परिवहन की बस नाले में गिर गयी. हालांकि बस पर कोई सवारी नहीं रहने के कारण किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस तिलकामांझी बस डिपो से प्राइवेट बस स्टैंड की ओर आ रही थी. असंतुलित बस चलती हुई आशुतोष नामक व्यक्ति के घर तक पहुंच गयी, लेकिन बस से उसके घर के बाहर का नाले व चबूतरा की सतह क्षतिग्रस्त होकर रह गया. घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और क्रेन की सहायता से बस को नाले से बाहर निकाला गया.