वक्फ संपत्ति को अतक्रिमण मुक्त कराया जायेगा : डॉ गफूर
वक्फ संपत्ति को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा : डॉ गफूरभागलपुर. सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ अब्दुल गफूर ने कहा कि भागलपुर ही नहीं राज्य भर के वक्फ संपत्ति को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया जायेगा. 100 साल से पहले की भी वक्फ की एक जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है. उसे भी सरकार हर हाल […]
वक्फ संपत्ति को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा : डॉ गफूरभागलपुर. सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ अब्दुल गफूर ने कहा कि भागलपुर ही नहीं राज्य भर के वक्फ संपत्ति को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया जायेगा. 100 साल से पहले की भी वक्फ की एक जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है. उसे भी सरकार हर हाल में मुक्त करायेगी. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री एक कार्यक्रम में भाग लेने गुरुवार को भागलपुर आये थे. मंत्री डॉ गफूर ने बताया कि भागलपुर जिला में वक्फ संपत्ति पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा वर्षों से है. जिले भर में कहा -कहां वक्फ की जमीन व बगीचा पर गैर कानूनी रूप से कब्जा है, इसकी सूची जिला सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष से मांगी गयी है. इस संबंध में डीएम से बात कर मुक्त कराने के लिए अभियान चलाने की बात करेंगे.