ट्रैफिक पुलिस को बाइक वाले ने पीटा, घायल
ट्रैफिक पुलिस को बाइक वाले ने पीटा, घायल संवाददाता, भागलपुरआदमपुर चौक पर शुक्रवार की दोपहर सड़क से बाइक हटाने के लिए कहने पर बाइक वाले ने ट्रैफिक नियंत्रण कर रहे पुलिस कर्मी सूदन कुमार को पीट दिया. घटना में सिपाही की दोनों आंख के पास खरोंच लग गयी और कॉलर पकड़ कर मारपीट करने के […]
ट्रैफिक पुलिस को बाइक वाले ने पीटा, घायल संवाददाता, भागलपुरआदमपुर चौक पर शुक्रवार की दोपहर सड़क से बाइक हटाने के लिए कहने पर बाइक वाले ने ट्रैफिक नियंत्रण कर रहे पुलिस कर्मी सूदन कुमार को पीट दिया. घटना में सिपाही की दोनों आंख के पास खरोंच लग गयी और कॉलर पकड़ कर मारपीट करने के कारण उसकी वरदी का बटन टूट गया व काज के पास कपड़ा फट गया. घटना के कारण थोड़ी देर के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी और सड़क पर जाम लग गया. घायल सिपाही सूदन ने बताया कि चौक के पास चौरसिया पान भंडार के सामने सड़क पर बाइक लगा कर दो लोग पान खा रहे थे. बाइक लगने से जाम लगने लगा था. इसी बीच बाइक वाले से बाइक हटाने के लिए बोले तो वे उलटे उलझ गये. कहासुनी के दौरान दोनों ने मिल कर पिटाई की. मौके पर तैनात महिला सिपाही स्मिता और मीता ने बाइक वाले से छुड़ाया. बाइक का नंबर बीआर 10 एम 4078 है. मारपीट की सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी है.