profilePicture

विधायक डीएसपी मामले की जांच के लिए आज एडीजी मुख्यालय सुनील कुमार आ रहे भागलपुर

विधायक डीएसपी मामले की जांच के लिए आज एडीजी मुख्यालय सुनील कुमार आ रहे भागलपुर विधायक डीएसपी मामले की जांच की जिम्मेवारी मिली है एडीजी मुख्यालय सुनील कुमार को मामले के चर्चा में आने के बाद पुलिस मुख्यालय ने मांगी थी रिपोर्ट आज विधायक मामले के अलावा महत्वपूर्ण केसों का रिव्यू करेंगे एडीजी एडीजी आइजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 7:40 PM

विधायक डीएसपी मामले की जांच के लिए आज एडीजी मुख्यालय सुनील कुमार आ रहे भागलपुर विधायक डीएसपी मामले की जांच की जिम्मेवारी मिली है एडीजी मुख्यालय सुनील कुमार को मामले के चर्चा में आने के बाद पुलिस मुख्यालय ने मांगी थी रिपोर्ट आज विधायक मामले के अलावा महत्वपूर्ण केसों का रिव्यू करेंगे एडीजी एडीजी आइजी ऑफिस में पुलिस के वरीय अधिकारियों से मिलेंगे इस मामले सिटी एसपी शुक्रवार को डीआइजी से मिले वरीय संवाददाता, भागलपुर गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल एवं डीएसपी मुख्यालय और जिले के यातायात प्रभारी रामकृष्ण गुप्ता के बीच हुए तनाव और एमएलए द्वारा डीएसपी को धमकी दिये जाने के मामले की जांच के लिए एडीजी मुख्यालय सुनील कुमार शनिवार को भागलपुर आ रहे हैं. मामले के चर्चा में आने के बाद पुलिस मुख्यालय ने सिटी एसपी से रिपोर्ट मांगी थी. सिटी एसपी द्वारा रिपोर्ट भेजे जाने के बाद मुख्यालय ने पूरे मामले की जांच की जिम्मेवारी एडीजी मुख्यालय सुनील कुमार को दी है. वे इसी सिलसिले में भागलपुर आ रहे हैं. एडीजी विधायक डीएसपी मामले के अलावा अन्य केसों का रिव्यू भी करेंगे. वे आइजी ऑफिस में अधिकारियों से मिलेंगे. शुक्रवार को हर तरफ उनके आने की ही चर्चा होती रही. सिटी एसपी को डीआइजी ने बुलाया विधायक डीएसपी मामले की जांच के लिए एडीजी मुख्यालय के यहां आने की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को दोपहर में डीआइजी उपेंद्र कुमार सिन्हा ने सिटी एसपी अवकाश कुमार को मिलने बुलाया. डीआइजी ने सिटी एसपी से विधायक डीएसपी विवाद पर पूरी जानकारी ली. सिटी एसपी द्वारा मुख्यालय को भेजी गयी रिपोर्ट पर भी डीआइजी ने चर्चा की. शुक्रवार की रात एसएसपी विवेक कुमार भी शहर पहुंच गये हैं इसलिए शनिवार को एडीजी के साथ मीटिंग में उनके भी शामिल होने की संभावना है. गाड़ी का बम्पर डीएसपी के ऊपर फेंकने की कोशिश कर रहे थे सोमवार की देर रात विक्रमशिला पुल पर जाम हटाने के दौरान गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल के समर्थकों और डीएसपी के बीच हुए बहस के दौरान विधायक समर्थकों द्वारा डीएसपी के ऊपर गाड़ी का बम्पर फेंकने की कोशिश किये जाने की बात सामने आयी है. सूत्रों की मानें तो सिटी एसपी के चैंबर में विधायक और उनके समर्थकों एवं डीएसपी के बीच हुई बातचीत के दौरान डीएसपी आरके गुप्ता ने कहा था कि विधायक के समर्थक गाड़ी का बम्पर उनके ऊपर फेंकने की कोशिश कर रहे थे. डीएसपी के इस आरोप पर विधायक के समर्थक चुप हो गये थे.

Next Article

Exit mobile version