सरदारपुर सरकारी रंगी कारखाना बना अपराधियों का अड्डा

सरदारपुर सरकारी रंगी कारखाना बना अपराधियों का अड्डा फोटो- विद्यासागर संवाददाता, भागलपुरनाथनगर बुनकर क्षेत्र चंपानगर सरदारपुर में आजादी के बाद स्थापित सरकारी रंगी कारखाना इन दिनों अपराधियों को अड्डा बना गया है. इस जर्जर वीरान कारखाना परिसर में शाम ढलते ही अपराधियों ,नशेड़ियों, जुआरियों का जमघट शुरू हो जाता है. इससे स्थानीय लोग काफी परेशान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 7:55 PM

सरदारपुर सरकारी रंगी कारखाना बना अपराधियों का अड्डा फोटो- विद्यासागर संवाददाता, भागलपुरनाथनगर बुनकर क्षेत्र चंपानगर सरदारपुर में आजादी के बाद स्थापित सरकारी रंगी कारखाना इन दिनों अपराधियों को अड्डा बना गया है. इस जर्जर वीरान कारखाना परिसर में शाम ढलते ही अपराधियों ,नशेड़ियों, जुआरियों का जमघट शुरू हो जाता है. इससे स्थानीय लोग काफी परेशान हो रहे हैं. बरारी बुनकर सेवा केंद्र की ओर हस्तकरघा बुनकरों के लिए स्थापित सरकारी रंगी कारखाना से कभी यहां के बुनकरों को काफी सहूलियत होती थी. यहां लगभग 50 मजदूर धागे की रंगी करते थे. ये धागे बुनकरों को कॉपरेटिव धागा डिपो से सरकारी दर पर मुहैया करायी जाती थी. इस धागे का उपयोग सरदारपुर, बागबाड़ी, तांती बाजार, मसकन बरारी, भैरोलाल लेन चंपानगर, सुजापुर, हकीम साह लेन, साहगंज, नरगा तांती टोला, नाथनगर मोमिन टोला आदि जगहों के हस्तकरघा बुनकर करते थे. यहां की रंगी किये धागा से बना कपड़ा देश विदेश के बाजारों में पसंद किये जाते थे. कारखाना बन गया है सिरदर्द सरदारपुर रंगी कारखाना के निकट रहने वाले बुनकर परिवार यहां रोज अपराधियों, जुआरियों, नशेड़ियों के जमघट लगने से परेशान हैं. बुनकर मो अकबर मंसूरी, मो अताउल्लाह, मो अशद अंसारी व मो इश्तियाक अंसारी ने बताया कारखाना अब अपराधियों व अवैध लोगों का अड्डा बन गया है. शाम होते ही यहां जर्जर खंडहरनुमा भवन में अपराधियों ,जुआरियों व नशेड़ियों का जमघट लगता है. कारखाना के बगल में अवैध दारू बेची जाती है.

Next Article

Exit mobile version