हड़ताल : आइडीबीआइ बैंक में लटका रहा ताला, चार करोड़ का कारोबार प्रभावित

हड़ताल : आइडीबीआइ बैंक में लटका रहा ताला, चार करोड़ का कारोबार प्रभावित फोटो : मनोज – यूनाइटेड फोरम की चेतावनी : सरकार अपना निर्णय नहीं बदलती है और उचित जवाब नहीं देती है, तो अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी बाध्यता संवाददाता, भागलपुरनिजीकरण व सरकार की भागीदारी 51 प्रतिशत से कम करने वाले प्रस्ताव के खिलाफ में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 8:11 PM

हड़ताल : आइडीबीआइ बैंक में लटका रहा ताला, चार करोड़ का कारोबार प्रभावित फोटो : मनोज – यूनाइटेड फोरम की चेतावनी : सरकार अपना निर्णय नहीं बदलती है और उचित जवाब नहीं देती है, तो अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी बाध्यता संवाददाता, भागलपुरनिजीकरण व सरकार की भागीदारी 51 प्रतिशत से कम करने वाले प्रस्ताव के खिलाफ में आइडीबीआइ बैंक के कर्मचारी शुक्रवार को एकदिवसीय हड़ताल पर रहे, जिससे पूरे दिन बैंक में ताला लटका रहा. कर्मचारियों की हड़ताल से बैंक का तकरीबन चार करोड़ रुपये तक कारोबार प्रभावित हुआ. बैंक कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से आइडीबीआइ के ग्राहकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. हड़ताल कर रहे बैंक कर्मियाें ने एक स्वर में सरकार द्वारा बैंक के निजीकरण का विरोध किया. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा सरकार करेगी, तो हमलोग अपने आंदोलन को तेज करेंगे. बैंक यूनाइटेड फोरम ऑफ आइडीबीआइ ऑफिसर्स एंड इंप्लाइज, मुंबई के आह्वान पर हड़ताल करने का निर्णय लिया गया था. हड़ताल की पूर्व संध्या पर आइडीबीआइ बैंक में सभा आयोजित की गयी थी, जिसमें प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी एक दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया गया था. इस हड़ताल में यूनाइटेड फोरम ऑफ आइडीबीआइ आॅफिसर्स एंड इप्लाइज के बिहार यूनिट के हड़ताल को ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन व ऑल इंडिया बैंक आॅफिसर एसोसिएशन का भी समर्थन मिला. हालांकि आइडीबीआइ बैंक को छोड़ कर दूसरे बैंकों के कारोबार पर कोई असर नहीं पड़ा. सभी यूनियन एक मत से सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण और सरकार की भागीदारी 51 प्रतिशत से कम के प्रस्ताव के विरोध किया. यूनाइटेड फोरम के प्रवक्ता ने कहा कि यह केवल एक सांकेतिक हड़ताल है. अगर सरकार अपना निर्णय नहीं बदलती है और उचित जवाब नहीं देती है, तो यूनाइटेड फोरम को अनिश्चितकालीन हड़ताल करने पर बाध्य होना पड़ेगा. उन्होंने एक दिवसीय हड़ताल को पूर्ण रूप से सफल बताया. हड़ताल को सफल बनाने में जिला सचिव प्रभात कुमार मिश्रा, सहायक सचिव अभिनव कुमार, कोषाध्यक्ष रूबी रानी, सदस्य रजनीकांत, सुब्रतो राय, यूएफबीयू संयोजन अरविंद कुमार रामा, आइडीबीअाइ बैंक के अॉफिसर्स शाखा प्रबंधक राजकिशोर, सहायक प्रबंधक दिग्विजय सिंह, अभिजित कुमार मिश्रा, अभिषेक सिंह, मुकेश कुमार शर्मा, सपना सिंह, कुमार प्रिया सिन्हा व अन्य ने अहम भागीदारी निभायी. नारेबाजी से गूंजा खलीफाबाग चौक खलीफाबाग चौक स्थित आइडीबीआइ बैंक की शाखा के सामने जमकर नारेबाजी हुई. केंद्र सरकार के प्रति बैंक कर्मियों में भारी आक्रोश था. इस मुद्दे को लेकर बैंक कर्मी चौथी बार हड़ताल पर रहे. एटीएम भी रहे बंदबैंक कर्मियों की हड़ताल का असर आइडीबीआइ के एटीएम पर भी पड़ा. एटीएम का शटर गिरा रहा. शाखा प्रबंधक राजकिशोर ने बताया कि ब्रांच एटीएम सहित शहर में पांच एटीएम है. आइडीबीआइ शाखा और एटीएम पूरी तरह से बंद रहा. यह है प्रमुख मांग – सरकार की हिस्सेदारी 51.4 प्रतिशत से कम नहीं हो.-पूर्व वित्त मंत्री के आश्वासन का अनुपालन किया जाये.

Next Article

Exit mobile version