बीपीएल को खाद्यान्न की राह में एजीएम का रोड़ा

भागलपुर: जिला में बीपीएल परिवारों को खाद्यान्न मुहैया कराना हमेशा से टेढ़ी खीर रहा है. कभी खाद्यान्न की कमी तो कभी बाढ़ पीड़ितों के बीच खाद्यान्न वितरण होने के कारण उन्हें खाद्यान्न से वंचित रहना पड़ता है. फिलहाल खाद्यान्न तो उपलब्ध है, लेकिन राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के पास कर्मचारियों की घोर कमी के कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2013 10:57 AM

भागलपुर: जिला में बीपीएल परिवारों को खाद्यान्न मुहैया कराना हमेशा से टेढ़ी खीर रहा है. कभी खाद्यान्न की कमी तो कभी बाढ़ पीड़ितों के बीच खाद्यान्न वितरण होने के कारण उन्हें खाद्यान्न से वंचित रहना पड़ता है. फिलहाल खाद्यान्न तो उपलब्ध है, लेकिन राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के पास कर्मचारियों की घोर कमी के कारण सही तरीके से न तो उठाव हो पा रहा है और न ही उसका वितरण.

एसएफसी के केवल दो सहायक गोदाम प्रबंधक (एजीएम) हैं और इन्हीं भरोसे पूरे जिले का उठाव व वितरण हो रहा है. स्थिति यह है कि एजीएम के अभाव में जिला के चार गोदाम (सन्हौला, सबौर, लाहौरी शेड, गोराडीह) से उठाव नहीं हो रहा है. उसमें ताला लग चुका है. एसएफसी के पदाधिकारी ने बताया कि आठ गोदाम कार्यरत हैं और दो-तीन प्रखंडों को एक गोदाम से टैग किया गया है.

इन आठ गोदामों का प्रभार दो एजीएम के पास है. एक एजीएम के पास चार गोदाम का प्रभार होने के कारण एक गोदाम सप्ताह दो दिन से अधिक नहीं खुल सकता है और इन्हीं दो दिनों में एफसीआइ से खाद्यान्न का उठाव व फिर उसका वितरण भी कराना होता है. इस वजह से कई प्रखंडों में खाद्यान्न वितरण में परेशानी आ रही है.

Next Article

Exit mobile version