पुल पर जाम में फंसे रेल राज्य मंत्री, आउटर सिगनल पर रुकी राजधानी एक्सप्रेस

पुल पर जाम में फंसे रेल राज्य मंत्री, आउटर सिगनल पर रुकी राजधानी एक्सप्रेस –पुलिस अधिकारियों ने मंत्री को जाम से निकाल कर नवगछिया स्टेशन पहुंचाया–अज्ञात कारण से रलवे आउटर पर 12 मिनट तक रुकी रही राजधानी एक्सप्रेस ,, मंत्री की गाड़ी शहर में प्रवेश करने के बाद आउटर सिगनल से नवगछिया स्टेशन पर पहुंची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 8:11 PM

पुल पर जाम में फंसे रेल राज्य मंत्री, आउटर सिगनल पर रुकी राजधानी एक्सप्रेस –पुलिस अधिकारियों ने मंत्री को जाम से निकाल कर नवगछिया स्टेशन पहुंचाया–अज्ञात कारण से रलवे आउटर पर 12 मिनट तक रुकी रही राजधानी एक्सप्रेस ,, मंत्री की गाड़ी शहर में प्रवेश करने के बाद आउटर सिगनल से नवगछिया स्टेशन पर पहुंची राजधानी एक्सप्रेस एक्सप्रेस …………………………………..समय तालिका पांच बजकर नौ मिनट पर नवगछिया आउटर सिग्नल के पास खड़ी हुई राजधानी एक्सप्रेस पांच बजकर 21 मिनट पर नवगछिया स्टेशन पर पहुंची राजधानी एक्सप्रेस पांच बजकर 22 मिनट पर स्टेशन पहुंचे मंत्री पांच बज कर 27 मिनट पर खुली राजधानी एक्सप्रेस ………………………………………..ऋषव मिश्रा कृष्णा, नवगछिया : भागलपुर पहुंचे रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा को शनिवार शाम में ही नवगछिया स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना होना था. लेकिन श्री सिन्हा विक्रमशिला सेतु पर जाम में फंस गये. दूसरी तरफ राइट टाइम चल रही राजधानी एक्सप्रेस नवगछिया स्टेशन के आउटर सिगनल पर 12 मिनट तक रुकी रही. श्री सिन्हा ने जब नवगछिया शहर में प्रवेश किया तो इधर राजधानी एक्सप्रेस नवगछिया रेलवे स्टेशन पर आयी. इसके बाद राजधानी एक्सप्रेस से रेल राज्य मंत्री दिल्ली के लिए के लिए रवाना हो गये. मतलब जाम के कारण रेल राज्य मंत्री की ट्रेन छूटते-छूटते बची. जीरो माइल के पास ही जाम में फंसे थे मंत्री रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा शनिवार सुबह ही राजधानी एक्सप्रेस से नवगछिया स्टेशन पर उतर कर भागलपुर गये थे. उन्हें राजधानी एक्सप्रेस से ही शनिवार को वापस लौटना था. रेल राज्य मंत्री भागलपुर जीरोमाइल में ही जाम में फंस गये थे. करीब एक घंटे तक जाम में फंसे रहने के बाद मंत्री के वाहन का काफिला मुश्किल से बीच पुल पर पहुंचा. परवत्ता के थानाध्यक्ष केके भारती ने विक्रमशिला पुल के मध्य स्थल से उन्हें नवगछिया के लिए टेक ओवर किया और नवगछिया लेकर पहुंचे. नवगछिया में राजधानी एक्सप्रेस राइट टाइम पांच बज कर दस मिनट पर पहुंचने वाली थी लेकिन अज्ञात कारणों से राजधानी एक्सप्रेस को पांच बज कर नौ मिनट पर नवगछिया के आउटर सिगनल के पास रोक लिया गया था. राजधानी एक्सप्रेस आउटर सिगनल पर क्यों रुकी रही इस बात की कोई सटीक जानकारी नवगछिया स्तर के रेल अधिकारी ने नहीं दिया. जैसे ही मंत्री के वाहनों के काफिला ने नवगछिया शहर में प्रवेश किया वैसे ही राजधानी एक्सप्रेस आउटर सिगनल से नवगछिया स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म पर शाम पांच बज कर 21 मिनट पर पहुंच चुकी थी. पांच बज कर 22 मिनट पर मंत्री भी दो नंबर प्लेटफार्म पर पहुंच चुके थे. नवगछिया स्टेशन से राजधानी एक्सप्रेस पांच बज कर 27 मिनट पर रवाना हो गयी. कहते हैं रेल अधीक्षक नवगछिया स्टेशन के रेल अधीक्षक केदारनाथ झा ने कहा कि राजधानी एक्सप्रेस कहां रुकी, कितने बजे आयी और कितने बजे खुली यह बताने के लिए वे अधिकृत नहीं हैं. कहते हैं एडीआरएम सोनपुर रेल मंडल के एडीआरएम ने कहा कि नवगछिया में चार पांच मिनट राजधानी एक्सप्रेस एक्सप्रेस के विलंब होने की सूचना जरूर मिली थी लेकिन मंत्री को लेकर राजधानी एक्सप्रेस को रोके जाने की बात सही नहीं है.

Next Article

Exit mobile version