बेगूसराय, मुंगेर से नामांकन कराने आये छात्र रहे परेशान

बेगूसराय, मुंगेर से नामांकन कराने आये छात्र रहे परेशानसंवाददाता, भागलपुरबेगूसराय व मुंगेर से पीजी में नामांकन कराने के लिए आये विद्यार्थी हंगामा के कारण परेशान रहे. छात्र सेवा केंद्र का काउंटर बंद रहने छात्रों का नामांकन नहीं हो पाया. पहली सूची के तहत शनिवार तक ही पीजी में नामांकन होना था. नामांकन कराने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 9:48 PM

बेगूसराय, मुंगेर से नामांकन कराने आये छात्र रहे परेशानसंवाददाता, भागलपुरबेगूसराय व मुंगेर से पीजी में नामांकन कराने के लिए आये विद्यार्थी हंगामा के कारण परेशान रहे. छात्र सेवा केंद्र का काउंटर बंद रहने छात्रों का नामांकन नहीं हो पाया. पहली सूची के तहत शनिवार तक ही पीजी में नामांकन होना था. नामांकन कराने के लिए सुबह से ही काउंटर पर कतारबद्ध होकर छात्र -छात्राएं खड़े थे. बेगूसराय से आयी छात्रा शवनम कुमारी, मनीषा कुमारी, लूसी कुमारी, पूनम कुमार व मुंगेर से आयी शीला, प्रियंका आदि ने बताया कि हंगामा के कारण उनका नामांकन पीजी में नहीं हो पायी. दूर से आने में परेशानी व पैसे खर्च होते हैं लेकिन अचानक से नामांकन में शुल्क वृद्धि किये जाने का वह भी विरोध करती है. इतना पैसा कहां से ला पायेंगे. आर्थिक स्थित ठीक नहीं है. फीस बढ़ोतरी का निर्णय विश्वविद्यालय वापस ले.

Next Article

Exit mobile version