पीजी शुल्क वृद्धि : प्रतिकुलपति व छात्रों के बीच वार्ता फेल- छात्रों का हंगामा, टायर जला कर विरोध दर्ज कराया- विवि प्रशासनिक भवन की सभी शाखा को बंद कराया- प्रतिकुलपति सहित विवि के तमाम अधिकारी व कर्मचारी को विवि से बाहर किया- छात्र संगठन के नेताओं ने कहा, सोमवार से विवि में अनिश्चितकालीन तालाबंदीसभी पीजी विभाग को बंद कराया जायेगा- प्रतिकुलपति ने कहा, छात्रों के विरोध से राज भवन को अवगत कराया गयाफोटो मनोज,संवाददाता, भागलपुरपीजी नामांकन में शुल्क वृद्धि को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों ने दूसरे दिन शनिवार को भी तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर में हंगामा किया. छात्रों ने टायर जलाया और प्रदर्शन किया. आक्रोशित छात्राओं ने छात्र सेवा केंद्र काउंटर व विवि प्रशासनिक भवन की विभिन्न शाखाओं को बंद करा दिया. प्रतिकुलपति सहित विवि के तमाम पदाधिकारी व कर्मचारियों को विवि से बाहर निकाल दिया और विवि में चल रहे कार्यों को बाधित किया. शुल्क वृद्धि को लेकर आक्रोशित छात्रों ने प्रतिकुलपति से मामले को लेकर वार्ता की. करीब 20 मिनट तक चली वार्ता में कोई निष्कर्ष नहीं निकला और छात्र उग्र हो गये. छात्राओं ने विवि की सभी शाखाओं को बंद करा दिया. प्रतिकुलपति, रजिस्ट्रार, डीएसडब्ल्यू, सीसीडीसी, प्रोक्टर सहित सभी कर्मचारियों को विवि भवन से बाहर निकाला. छात्रों ने कहा कि शुल्क वृद्धि को लेकर विवि प्रशासन जल्द कोई निर्णय नहीं लेता है, तो छात्र संगठन सोमवार से विवि प्रशासनिक भवन में अनिश्चितकालीन तालाबंदी करेगा. साथ ही सोमवार को सभी पीजी विभाग को भी बंद कराने का निर्णय लिया. ——————छात्र संगठन नेता ने कहा – पीजी शुल्क वृद्धि को लेकर विवि प्रशासन कोई निर्णय जल्द नहीं लिया, तो छात्र संगठन की ओर से विवि प्रशासनिक भवन को अनिश्चितकालीन बंद किया जायेगा. सोमवार से सभी पीजी विभाग को भी बंद कराया जायेगा.शिशिर रंजन सिंह, अध्यक्ष विवि छात्र लोक समता ——————-पीजी नामांकन में हुई फीस वृद्धि अविलंब वापस विवि प्रशासन नहीं लेता है, तो छात्र संगठन चरणबद्ध आंदोलन करेगा. फीस में बढ़ोतरी के बारे में छात्रों को कुछ नहीं बताया गया है. अचानक से फीस बढ़ाने की बात सामने आती है.सौरभ झा, हिंदुस्तान आवाम मोरचा ——————पीजी नामांकन शुल्क में बेतहाशा वृद्धि से छात्र संगठनों से लेकर सामान्य छात्रों के बीच आक्रोश है. विवि प्रशासन शुल्क वृद्धि को लेकर ठोस कदम नहीं उठाता है, तो विवि प्रशासनिक भवन में अनिश्चितकालीन तालाबंदी की जायेगी. सोमू राज, छात्र समागम विवि ——————पीजी नामांकन में शुल्क वृद्धि के नाम पर छात्रों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. फीस बढ़ोतरी तीन गुना होने से आर्थिक रूप से कमजोर, दलित छात्र आगे कैसे पढ़ पायेंगे. राज भवन हो, या फिर विवि प्रशासन हो, शुल्क वृद्धि हर हाल में वापस लेना होगा. सोमवार से छात्र संगठनों का आंदोलन और तेज किया जायेगा.रिंकी, नेता छात्र संगठन आइसा —————————विवि प्रशासन छात्र हित के लिए काम करें. पीजी शुल्क वृद्धि कहीं से उचित नहीं है. जल्द यह वापस नहीं लिया जाता है, तो छात्र संगठन सड़क पर उतरेंगे. अजीत कुमार साेनू, संरक्षक छात्र संघर्ष समिति—————-विवि बंद कराने वालों में ये संगठन थे शामिल -छात्र समागम, छात्र संगठन आइसा, छात्र लोक समता, छात्र हम, एनएसयूआइ, एनसीपी, छात्र संघर्ष समिति सहित अन्य छात्र संगठन भी शामिल थे. ———————छात्र राजद कुलाधिपति का पुतला फूंकेगा सोमवार को पीजी नामांकन में फीस बढ़ाये जाने के विरोध में विवि छात्र राजद की ओर से सोमवार को विवि प्रशासनिक भवन परिसर में कुलाधिपति का पुतला फूकेगा. विवि अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि फीस वृद्धि में तीन गुणा इजाफा होने से आर्थिक रूप से कमजोर छात्र पीजी की पढ़ाई से वंचित हो जायेंगे. राजभवन अविलंब फीस वृद्धि वापस ले. इधर, छात्र राजद महानगर इकाई के अध्यक्ष धनंजय यादव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा घोषणा किया गया था कि पीजी में छात्राओं को नि:शुल्क पढ़ाया जायेगा. लेकिन छात्राओं से पीजी में नामांकन के दौरान फीस वसूले जा रहे हैं. इसे लेकर छात्र संगठन राजद आंदोलन करेगा. ————— परीक्षा समय में बदलाव की मांग छात्र लोक समता पार्टी जिलाध्यक्ष चंदन कुमार राय ने पार्ट वन परीक्षा की दूसरी पाली के समय में बदलाव करने की मांग विश्वविद्यालय प्रशासन से की है. उन्होंने कहा कि दूसरी पाली परीक्षा समाप्त होने पर टीएनबी, मारवाड़ी कॉलेज से बड़ी संख्या में छात्राएं निकलती है. विवि क्षेत्र में मनचलों का जमावड़ा लगा रहता है. ऐसे में कभी भी अनहोनी की आशंका रहती है. उन्होंने विवि प्रशासन से मांग की है कि विवि क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ायी जाये, या फिर परीक्षा समय में बदलाव किया जाये. ———————फीस बढ़ोतरी को लेकर आंदोलन पीजी नामांकन में फीस बढ़ोतरी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विरोध दर्ज कराया है. इसको लेकर संगठन के सदस्य आंदोलन करेंगे. इसकी तैयारी को लेकर शनिवार को हड़ियापट्टी स्थित कार्यालय में एवीबीपी के सदस्यों ने बैठक की. इसमें निर्णय लिया गया कि विवि प्रशासन अविलंब शुल्क वृद्धि वापस नहीं लेता है, तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. बैठक में शशि रंजन, गौरव चौबे, प्रणिक वाजपेयी, आकाश गुप्ता आदि उपस्थित थे. —————————पीजी शुल्क वृद्धि को लेकर विवि प्रशासन के हाथ में कुछ नहीं है. सारा कुछ राजभवन के हाथों में है. राजभवन को छात्रों के विरोध से अवगत करा दिया गया है. राज्य के नौ विवि में यह फीस वृद्धि लागू की गयी है. राजभवन अगर वृद्धि में कमी करता है, तो नामांकन में लिये जा रहे पैसे वापस कर दिये जायेंगे. छात्र संगठनों से अनुरोध है कि विवि को बंद नहीं कराये. इससे पेंडिंग रिजल्ट का कार्य बाधित होगा. सत्र लेट होंगे. कुल मिला कर छात्रों का ही नुकसान होगा. पीजी में भी नामांकन की प्रक्रिया चलने दें. प्रो एके राय, प्रतिकुलपति, टीएमबीयू ——————पीजी में नामांकन शुल्क – संकाय नया दर पुराना दरआर्ट्स 2550 957साइंस 3850 1040कॉमर्स 2850 957प्रायोगिक विषय वाले संकाय में – 3050 1040—————————-अब तक पीजी हुए नामांकन इस प्रकार है – पीजी आर्ट्स में – 120साइंस में – 56कॉमर्स में – 25———————हंगामा का टाइम लाइन -11 बजे छात्र सेवा केंद्र का काउंटर बंद कराया11. 15 बजे विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में प्रवेश किया11. 20 बजे प्रतिकुलपति के कार्यालय के बाहर हंगामा व नारेबाजी करने लगे11.20 बजे प्रतिकुलपति कार्यालय के बाहर धरना पर बैठे11. 40 बजे प्रतिकुलपति अपने कार्यालय पहुंचे11.45 बजे छात्र संगठन के नेता व छात्र प्रतिकुलपति से पीजी में फीस वृद्धि को लेकर बात की12.15 बजे से विवि प्रशासनिक भवन का सभी शाखा को बंद करा,कर्मचारियों को बाहर निकाला12.30 बजे प्रतिकुलपति सहित विवि के तमाम पदाधिकारी विवि से बाहर निकल गये1.30 बजे आक्रोशित छात्र संगठन के नेताओं ने विवि प्रशासनिक भवन के सामने टायर जला कर विरोध दर्ज करायी
BREAKING NEWS
पीजी शुल्क वृद्धि : प्रतिकुलपति व छात्रों के बीच वार्ता फेल
पीजी शुल्क वृद्धि : प्रतिकुलपति व छात्रों के बीच वार्ता फेल- छात्रों का हंगामा, टायर जला कर विरोध दर्ज कराया- विवि प्रशासनिक भवन की सभी शाखा को बंद कराया- प्रतिकुलपति सहित विवि के तमाम अधिकारी व कर्मचारी को विवि से बाहर किया- छात्र संगठन के नेताओं ने कहा, सोमवार से विवि में अनिश्चितकालीन तालाबंदीसभी पीजी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement