एनेस्थेटिको का जमावड़ा, विमर्शों व उपलब्धियों का चला दौरफोटो : आशुतोष-जेएलएनएमसीएच भागलपुर के ऑडिटोरियम में बिहार-झारखंड के 300 से अधिक एनेस्थेटिक जुटेसंवाददाता, भागलपुरजेएलएनएमसीएच के ऑडिटोरियम में आइएसए(इंडियन सोसाइटी ऑफ एनेस्थियोलॉजिस्ट्स) बिहार एंड झारखंड का दो दिवसीय 28वां वार्षिक सम्मेलन हुआ. सम्मेलन के पहले ही दिन 300 से अधिक निश्चेतकों का जमावड़ा हुआ. सम्मेलन के आरंभ में आइएसए बिहार एंड झारखंड चैप्टर के अध्यक्ष डॉ एके वात्सयान ने ध्वजारोहण किया. आइएसए के पूर्व अध्यक्ष डॉ जीके सिन्हा ने साइंसटिफिक सेशन का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. आगत अतिथियों का स्वागत जेएलएनएमसीएच के एनेस्थिया विभाग के अध्यक्ष प्रो एनके वर्मा व डॉ महेश कुमार ने बुके देकर स्वागत किया. इसके बाद आठ सत्र पढ़े गये. इसके तहत डॉ सुब्रत नाग ने एनेस्थिशिया फॉर पेशेंट अंडरगोइंग रेनल ट्रांसप्लांट सर्जरी, पीएमसीएच पटना के डॉ अशोक कुमार ने ऑक्सीजन डिलेवरी डिवाइस : ए रिव्यू, कोलकाता से आये डॉ अरबिंदो रॉय ने कम्युनिकेशन स्किल्स इन एनेस्थिया, ओडिसा की डॉ संघमित्रा मिश्रा ने एआरडीएस(एक्यूट रेसपिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम), आइजीआइएमएस पटना के डॉ अजीत गुप्ता ने ओरेटर, डॉ शुभेंदु सरकार ने कॉर्डियक रिस्क सटिसफैक्शन इन नॉन् काॅर्डियक सर्जरीज, मेदांता गुड़गांव के डॉ राजीव रंजन ने पेरीआपरेटिव ट्रांसोफिजिअल इकोकॉर्डियोग्राफी विथ इंट्रेस्टिंग इमेजेस व कोलकाता की डॉ अनुराधा मित्रा ने रोल ऑफ एनेस्थिसियोलॉजी इन मैनेजिंग एन एल्डली ट्रामेटाइज्ड पेशेंट पर आधारित शोध पत्र पढ़ा. शाम में मुख्य अतिथि आइएसए के पूर्व अध्यक्ष डॉ एसपी सिंह ने एडवांसमेंट ऑफ एनेस्थियोलॉजी पर विस्तृत प्रकाश डाला. विशिष्ट अतिथि डॉ अरबिंदो रॉय व जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज भागलपुर के प्राचार्य अर्जुन कुमार माैजूद रहे. मौके पर डॉ अशोक कुमार गुप्ता, डॉ जगन्नाथ प्रसाद डॉ इनामुल हक मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ रोमा यादव ने किया.
BREAKING NEWS
एनेस्थेटिको का जमावड़ा, विमर्शों व उपलब्धियों का चला दौर
एनेस्थेटिको का जमावड़ा, विमर्शों व उपलब्धियों का चला दौरफोटो : आशुतोष-जेएलएनएमसीएच भागलपुर के ऑडिटोरियम में बिहार-झारखंड के 300 से अधिक एनेस्थेटिक जुटेसंवाददाता, भागलपुरजेएलएनएमसीएच के ऑडिटोरियम में आइएसए(इंडियन सोसाइटी ऑफ एनेस्थियोलॉजिस्ट्स) बिहार एंड झारखंड का दो दिवसीय 28वां वार्षिक सम्मेलन हुआ. सम्मेलन के पहले ही दिन 300 से अधिक निश्चेतकों का जमावड़ा हुआ. सम्मेलन के आरंभ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement